Advertisement

BB: शहनाज गिल के सपोर्ट में आईं हिमांशी खुराना, जेलस बोलने पर माहिरा शर्मा पर साधा निशाना

हिमांशी खुराना और शहनाज गिल के बीच की कंट्रोवर्सी किसी से छिपी नहीं है. लेकिन अब हिमांशी शहनाज संग अपनी कड़वाहट को भुलाकर उन्हें सपोर्ट करने लगी हैं.

शहनाज गिल, हिमांशी खुराना शहनाज गिल, हिमांशी खुराना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना और शहनाज गिल के बीच की कंट्रोवर्सी किसी से छिपी नहीं है. शो के दौरान भी शहनाज संग हिमांशी की लड़ाई चर्चा में रही. लेकिन अब हिमांशी शहनाज संग अपनी कड़वाहट को भुलाकर उन्हें सपोर्ट करने लगी हैं.

हिमांशी ने शहनाज के लिए क्या कहा?

दरअसल, बिग बॉस में बीते कुछ दिनों पहले शहनाज की माहिरा से लड़ाई हो गई थी, जिसके बाद माहिरा ने शहनाज को बोला कि वो उनकी और पारस की दोस्ती से जलती हैं. वहीं, वीकेंड का वार एपिसोड में माहिरा और पारस के टास्क करने के दौरान मल्लिका शेरावत ने भी मजाकिया अंदाज में शहनाज से कहा कि क्या आपको जलन हो रही है. शहनाज बाद में इस बात को लेकर काफी इमोशनल नजर आईं कि उन्हें जेलस का टैग दिया जा रहा है.

Advertisement

अब शहनाज के सपोर्ट में उनकी दुश्मन हिमांशी खुराना सामने आई हैं. हिमांशी ने कलर्स के ट्वीट को रीट्वीट करके शहनाज की तारीफ कर माहिरा पर निशाना साधा है. हिमांशी ने लिखा- सच में अगर सामने कटरीना कैफ हो तो जेलस बनता है, लेकिन माहिरा पारस से. जेलसी भी शरमा जाए. लाइफ में ऐसा कॉन्फिडेंस मुझे भी चाहिए शहनाज.

वहीं, शो से निकलने के बाद भी हिमांशी लगातार बाहर से असीम को सपोर्ट कर रही हैं. असीम के कैप्टन बनने पर भी हिमांशी ने खुशी जाहिर की थी. शो में असीम और हिमांशी के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. लेकिन अब हिमांशी के शहनाज को सपोर्ट करने पर दर्शकों को हैरानी के साथ खुशी भी हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement