Advertisement

सिद्धार्थ से दोस्ती तोड़ने पर शहनाज पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ, कहा- एहसान फरामोश

शो में हिमांशी खुराना की एंट्री के बाद से ही शहनाज गिल काफी इनसिक्योर नजर आ रही हैं. हिमांशी के आने के बाद से शहनाज अपने सबसे अच्छे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला से भी दूर हो गई हैं. शहनाज के बदले तेवर हिंदुस्तानी भाऊ को पसंद नहीं आए और उन्होंने शहनाज के सिद्धार्थ को छोड़कर पारस के पास जाने पर उनकी क्लास लगा दी.

हिंदुस्तानी भाऊ, शहनाज गिल हिंदुस्तानी भाऊ, शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

बिग बॉस 13 में इन दिनों वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स पूरे जोश में नजर आ रहे हैं. वहीं, शो में हिमांशी खुराना की एंट्री के बाद से ही शहनाज गिल काफी इनसिक्योर नजर आर ही हैं. हिमांशी के आने के बाद से शहनाज अपने सबसे अच्छे दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला से भी दूर हो गई हैं. शहनाज के बदले तेवर हिंदुस्तानी भाऊ को पसंद नहीं आए और उन्होंने शहनाज के सिद्धार्थ को छोड़कर पारस के पास जाने पर उनकी क्लास लगा दी.

Advertisement

बिग बॉस में शनिवार के एपिसोड में दिखाया गया कि तहसीन पूनावाला घर के सभी लोगों से कुछ सवाल करते हैं. तहसीन सबसे पहले पंजाब की कटरीना कैफ यानी शहनाज को बुलाते हैं. तहसनी शहनाज से पूछते हैं कि ऐसा क्या हुआ कि आप अचानक टीम सिद्धार्थ से निकलकर टीम पारस में चली गईं. इस पर शहनाज कहती हैं कि टीम से क्या मतलब था सिर्फ सिद्धार्थ शुक्ला जी से मतलब था. शहनाज बताती हैं कि वो हिमांशी के शो में आने से डिस्टर्ब हो गई हैं.

वहीं, शहनाज के बाद तहसीन पूनावाला हिंदुस्तानी भाऊ से सवाल जवाब करते हैं. हिंदुस्तानी भाऊ शहनाज का सच से सामना करात हुए कहते हैं कि जब में नया नया आया तब शहनाज ने सिद्धार्थ पर इल्जाम लगाया था. ये नर्वस होकर रोके बैठी थी, तो सिद्धार्थ उसको जाकर समझाता था. बच्चा बोलता था अपनी छोटी बहन की तरह समझता था.

Advertisement

हिंदुस्तानी भाऊ शहनाज से कहते हैं कि अगर कोई अपने लिए करता है ना तो एहसान फरामोश नहीं बनना चाहिए. जब हिमांशी घर में आई वो चाहती थी कि आपकी बाहर की प्रॉब्लम बाहर ही रहे. उसको बोलना नहीं था ये सब तूने रो धोके सबको बता दिया.

हिंदुस्तानी भाऊ, शहनाज से कहते हैं कि किसी के साथ इतना बुरा मत करो कि बाहर जाकर उस इंसान को चेहरा भी ना दिखा सको. टाइम हर किसी का आता है. आज जो नाम अखबारों की सुर्खियों में है कल वहीं नाम कचरे के ढब्बे में होगा.

इस दौरान हिमांशी खुराना काफी इमोशनल नजर आईं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जबसे हिमांशी खुराना बिग बॉस के घर में आई हैं तभी से शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला से बात करनी बंद कर दी है, क्योंकि शहनाज को सिद्धार्थ का हिमांशी से बात करना पसंद नहीं है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि शो में आगे शहनाज सिद्धार्थ की टीम में वापस जाती हैं या फिर पारस की टीम में ही बनी रहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement