Advertisement

फैशन शो में बदला BB हाउस, शहनाज-रश्मि ने रैंप पर बिखेरा जलवा

लड़ाई-झगड़े और हाईवोल्टेज ड्रामे से भरपूर बिग बॉस 13 में शुक्रवार के एपिसोड में लड़कियों ने अपने ग्लैमर से शो में तड़का लगाया.

शहनाज गिल, रश्मि देसाई शहनाज गिल, रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:01 AM IST

लड़ाई-झगड़े और हाईवोल्टेज ड्रामे से भरपूर बिग बॉस 13 में शुक्रवार के एपिसोड में लड़कियों ने अपने ग्लैमर से शो में तड़का लगाया. शहनाज गिल, मधुरिमा तुली, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और शेफाली बग्गा ने रैंप वॉक करते हुए डाबर आमला हेयर ऑयल को प्रमोट किया.

बीबी फैशन शो में लड़कियों का दिखा बोल्ड अंदाज-

दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया था. इस टास्क में शहनाज गिल , मधुरिमा तुली, रश्मि देसाई, माहिरा शर्मा और शेफाली बग्गा को रैंप पर वॉक करते हुए अपने जलवे बिखेरने थे. शेफाली जरीवाला और आरती सिंह इन चारों लड़कियों की हेयर स्टाइलिस्ट बनी थीं. इन्हें डाबर आमला हेयर ऑयल का इस्तेमाल करके रैंप वॉक करने वाली लड़कियों के बाल स्टाइल करने थे. जबकि इस टास्क के जज असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला बने थे. पारस छबड़ा को टास्क होस्ट करने की जिम्मेदारी मिली थी.

Advertisement

शहनाज गिल, मधुरिमा तुली, रश्मि देसाई , माहिरा शर्मा और शेफाली बग्गा ने एक के बाद एक रैंप पर वॉक करते हुए शानदार परफॉर्मेंस दी और हेयर ऑयल को प्रमोट भी किया. सिद्धार्थ और असीम ने इन सभी लड़कियों से मजेदार सवाल भी पूछे. हालांकि, इस दौरान रश्मि और सिद्धार्थ के बीच बहस भी हो गई.

सिद्धार्थ और असीम सबसे ज्यादा इंप्रेस शहनाज गिल की परफॉर्मेंस से हुए और उन्होंने इस टास्क का विनर शहनाज को चुना. वहीं, शो के अपकमिंग एपिसोड में रोहित शेट्टी बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे और सिद्धार्थ और असीम को उनके बीच के बिगड़ते रिश्तों को लेकर समझाएंगे. रोहित शेट्टी की बातें सुनकर सिद्धार्थ शुक्ला काफी इमोशनल दिखाई देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement