Advertisement

बिग बॉस: KRK ने आरती को बताया सिद्धार्थ से ज्यादा पागल, बोले-बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना

सोमवार के एपिसोड में भी जब मधुरिमा और शहनाज के बीच लड़ाई चल रही थी तो आरती बीच में घुस गई थी. घर के कंटेस्टेंट कई बार कह भी चुके हैं आरती लोगों के बीच में घुस मुद्दे को भड़का देती हैं और फिर वहां से साइड हो जाती हैं.

आरती सिंह आरती सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान उर्फ केआरके बिग बॉस के हर सीजन को करीब से फॉलो करते हैं. बिग बॉस 13 में चल रहे हर बवाल पर भी वो अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब केआरके ने आरती सिंह को बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना कहा है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा- आरती सिंह सिद्धार्थ शुक्ला से ज्यादा पागल हैं. वो हमेशा बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना होती हैं. बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब आरती के लिए ऐसा कहा गया है. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कई बार उन्हें बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना टैग दिया है. लोगों का मानना है कि आरती हर किसी के बीच में घुस जाती हैं. वो कहती हैं कि इंडिपेंडेट खेल रही हैं, लेकिन उन्हें हर किसी के मुद्दे में घुसना होता है.

Advertisement

सोमवार के एपिसोड में भी जब मधुरिमा और शहनाज के बीच लड़ाई चल रही थी तो आरती बीच में घुस गई थी. घर के कंटेस्टेंट कई बार कह भी चुके हैं आरती लोगों के बीच में घुस मुद्दे को भड़का देती हैं और फिर वहां से साइड हो जाती हैं.

आरती सिंह बनी घर की पहली अपोजिंग कैप्टन

बता दें कि वीकेंड का वार में एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने एंट्री की और कंटेस्टेंट्स को कई मजेदार टास्क दिए. इसी के साथ मल्लिका शेरावत ने बिग बॉस का पहला अपोजिंग कैप्टन भी चुना. मल्ल्किा ने एक ओर जहां कंटेस्टेंट्स से मजेदार टास्क कराए, उसी के साथ एक नई पावर का भी ऐलान किया, जो पहली बार बिग बॉस के इतिहास में इस सीजन में शुरू की गई है.

मल्लिका ने यह भी बताया कि अपोजिंग कैप्टन बनने वाले कंटेस्टेंट के पास ये पावर होगी कि वो कैप्टन के किसी भी फैसले और नियम को 5 बार बदल सकता है और जो चाहे कर सकता है. मल्लिका शेरावत ने अपोजिंग कैप्टन की पावर आरती सिंह को दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement