Advertisement

Bigg Boss 13: शो में सारा-कार्तिक की मस्ती, एक्टर ने शहनाज बनकर खुद को मारे थप्पड़

शो में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स विंदू दारा सिंह, गौतम गुलाटी और टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने अपनी एंट्री से खूब धमाल मचाया. वहीं, सलमान खान के निशाने पर इस बार पारस छाबड़ा रहे.

कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, सलमान खान कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:03 AM IST

बिग बॉस 13 में इस हफ्ते भी वीकेंड का वार एपिसोड बेहद धमाकेदार रहा. शो में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स विंदू दारा सिंह, गौतम गुलाटी और टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने अपनी एंट्री से खूब धमाल मचाया. वहीं, सलमान खान के निशाने पर इस बार पारस छाबड़ा रहे.

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान ने बिग बॉस में मचाया धमाल-

Advertisement

वीकेंड के वार के अपकमिंग एपिसोड में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी मचअवेटेड फिल्म लव आजकल को प्रमोट करते दिखेंगे. शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक और सारा बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती करते हैं.

लेकिन इन सबमें सबसे ज्यादा इंट्रेस्टिंग और एंटरटेनिंग ये होगा कि कार्तिक आर्यन शहनाज गिल बनकर उनकी एक्टिंग करेंगे और सारा अली खान सिद्धार्थ शुक्ला बनेंगी. कार्तिक आर्यन शहनाज की एक्टिंग करते हुए खुद को मस्ती में पीटते हुए भी नजर आएंगे.सारा और कार्तिक की मस्ती देखकर सभी घरवाले हंसते-हंसते लोट-पोट होते दिखेंगे.

वहीं, शो की बात करें तो मधुरिमा तुली अपने हिंसक व्यवहार के चलते शो से बाहर हो गई हैं. बीते दिनों मधुरिमा ने विशाल को फ्राई पैन से पीटा था, जिसके बाद उन्हें शो से निकाल दिया गया है. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में माहिरा शर्मा और रश्मि देसाई के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलेगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement