Advertisement

KRK का दावा, सिद्धार्थ ने भी शहनाज को मारा थप्पड़, मेकर्स ने एडिट की क्लिप

बिग बॉस के बीते एपिसोड में शहनाज और सिद्धार्थ के बीच हुए ड्रामे पर अब शो के एक्स कंटेस्टेंट केआरके ने अपनी राय दी है.

केआरके केआरके
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

बिग बॉस 13 में इन दिनों शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है. सिद्धार्थ का माहिरा की तारीफ करना और उनके साथ समय बिताना शहनाज को परेशान कर देता है और वो गुस्से में सिद्धार्थ पर कभी चप्पल फेंकती नजर आईं तो कभी उनपर हाथ उठाती दिखीं.

केआरके ने क्या कहा?

बिग बॉस के बीते एपिसोड में शहनाज और सिद्धार्थ के बीच हुए ड्रामे पर अब शो के एक्स कंटेस्टेंट केआरके ने अपनी राय दी है. केआरके ने बिग बॉस के मेकर्स और चैनल पर भी सवाल उठाए हैं. केआरके का कहना है कि सिद्धार्थ ने भी शहनाज को थप्पड़ मारा लेकिन मेकर्स ने क्लिप को एडिट कर दिया.

Advertisement

केआरके ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- बिग बॉस, कलर्स टीवी, मनीषा शर्मा, सलमान खान को मेरा सैल्यूट है. क्योंकि उन्होंने आज के एपिसोड से शहनाज और सिद्धार्थ का एक दूसरे को थप्पड़ मारने वाली क्लिप को एडिट किया है. ये सबूत है कि सिद्धार्थ शुक्ला कलर्स का दामाद है और बिग बॉस 13 का फिक्सड विनर भी है.

केआरके ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- आप देख सकते हैं कि सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल को थप्पड़ मारा. आप किसी लड़की पर हाथ नहीं उठा सकते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement