Advertisement

शॉकिंग! बिग बॉस 13 में खत्म हुआ इस कंटेस्टेंट का सफर, हुईं एलिमिनेट

Bigg Boss 13 फिनाले से कुछ दिन पहले ही माहिरा का सफर शो में खत्म हो गया है. बता दें कि माहिरा शर्मा का एविक्शन फैन्स के साथ घरवालों के लिए भी काफी शॉकिंग है.

Bigg Boss 13  सलमान खान Bigg Boss 13 सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

Bigg Boss 13: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 13 अब अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है. सभी कंटेस्टेंट ट्रॉफी पाने के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. लेकिन इस हफ्ते विशाल के घर से बेघर होने के बाद ऐसी खबरें हैं कि माहिरा शर्मा को भी मिड वीक में बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. 

Advertisement

फिनाले से पहले शो से बाहर हुईं माहिरा शर्मा-

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, माहिरा शर्मा बिग बॉस के घर से बाहर हो गई हैं. फिनाले से कुछ दिन पहले ही माहिरा का सफर शो में खत्म हो गया है. बता दें कि माहिरा शर्मा का एविक्शन फैन्स के साथ घरवालों के लिए भी काफी शॉकिंग है.

पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ता पर पूछा सवाल तो मिला चौंकाने वाला जवाब

माहिरा को मिड वीक में ही शो से एलिमिनेट किया जा रहा है. हालांकि, अभी तक शो में माहिरा का एविक्शन दिखाया नहीं गया है, लेकिन उनके एविक्शन को कंफर्म बताया जा रहा है.

आसिम रियाज पर भड़के पारस छाबड़ा, इस कमेंट को लेकर हुए नाराज

माहिरा की बिग बॉस की जर्नी की बात करें तो शो की शुरुआत में उन्हें एक वीक कंटेस्टेंट माना जा रहा था. लेकिन पारस छाबड़ा संग दोस्ती के बाद माहिरा के गेम और पर्सनैलिटी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला. इसी के साथ पारस संग माहिरा की दोस्ती ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. शो में पारस संग माहिरा की नजदीकियां किसी से छिपी नहीं है. अब देखना ये होगा कि फिनाले से पहले गेम में और कितने मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement