Advertisement

रश्मि-सिद्धार्थ के बाद बिग बॉस में दिखा माहिरा संग विशाल का रोमांस, वीडियो

विशाल पहले कंटेस्टेंट आरती के साथ क्लोज होते नजर आ रहे थे और दोनों के बीच करीबियां काफी ज्यादा हो जाने के बाद चीजें अचानक से बदलती नजर आईं थीं.

विशाल आदित्य सिंह और माहिरा शर्मा विशाल आदित्य सिंह और माहिरा शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

बिग बॉस हाउस के भीतर समीकरण जितनी तेजी से बनते और बिगड़ते हैं उसके बाद जाहिर है कि शो के बारे में कोई भी भविष्यवाणी कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. घर के भीतर मौजूद सदस्य खेल को जीतने से लिए अपनी गेम स्ट्रेटजी लगातार बदलते रहते हैं ताकि किसी के लिए भी इसे प्रेडिक्ट कर पाना आसान नहीं रह जाए.

Advertisement

ऐसा ही कुछ कंटेस्टेंट विशाल आदित्य सिंह के साथ है. घर के भीतर बतौर वाइल्ड कार्ट एंट्री शामिल हुए विशाल हर कंटेस्टेंट के बारे में अच्छी तरह रिसर्च करके पहुंचे थे और ये चीज उनके गेम प्लान में साफ नजर आ रही थी. घर के भीतर बनने वाले बॉन्ड्स भी कई बार आगे बढ़ने का एक तरीका होते हैं और इस तरीके को विशाल ने बखूबी आजमाया है.

विशाल पहले कंटेस्टेंट आरती के साथ क्लोज होते नजर आ रहे थे और दोनों के बीच करीबियां काफी ज्यादा हो जाने के बाद चीजें अचानक से बदलती नजर आईं. अब विशाल माहिरा शर्मा के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं. माहिरा के करीबी दोस्त पारस ने भी ऐसा लगता है कि दोनों की इन नजदीकियों को हरी झंडी दे दी है.

डायरेक्टर बने पारस

Advertisement

हाल ही में सोशल मीडिया पर आए एक प्रोमो में पारस विशाल और माहिरा का वीडियो शूट करते नजर आ रहे हैं. दोनों ऐ उड़ी उड़ी उड़ी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. और पारस बतौर डायरेक्टर इसे शूट कर रहे हैं. देखना होगा कि विशाल और माहिरा का ये रिश्ता कितना आगे तक जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement