Advertisement

BB मॉल टास्क पर बढ़ा कंफ्यूजन, जुटने लगे फैंस, पर क्या आएंगे कंटेस्टेंट्स?

Bigg Boss 13 ओबेरॉय मॉल में बिग बॉस फैंस के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के पोस्टर्स के साथ मॉल के बाहर और अंदर इकट्ठा हो गए हैं.

Bigg Boss 13 सलमान खान Bigg Boss 13 सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

बिग बॉस 13 के एक अहम टास्क को लेकर पब्लिक में बड़ा कंफ्यूजन पैदा हो गया है. BB मॉल टास्क को लेकर खबरें हैं कि ये टास्क मुंबई के ओबेरॉय मॉल में 6 फरवरी को ऑर्गनाइज किया जाएगा. लेकिन अब सामने आ रही जानकारी कुछ और ही इशारा कर रही है.

BB मॉल टास्क को लेकर सस्पेंस?

दरअसल, ओबेरॉय मॉल की तरफ से ट्विटर पर एक बयान जारी कर 6 फरवरी को वहां बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के आने की जानकारी ना होने की बात कही है. ट्वीट में लिखा है- 6 फरवरी 2020 को किसी एंटरटेनमेंट या नेटवर्क से हमें ओबेरॉय मॉल में इवेंट होस्ट करने की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है. इसलिए ओबेरॉय मॉल में ऐसा कोई इवेंट नहीं होने वाला है. 6 फरवरी को मॉल बाकी दिनों की तरह ही काम करेगा. @BiggBoss @ColorsTV. हालांकि ये अकांउट ऑफिशियल नहीं है.

Advertisement

दूसरी तरफ, ओबेरॉय मॉल में बिग बॉस फैंस के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के पोस्टर्स के साथ मॉल के बाहर और अंदर इकट्ठा हो गए हैं. रिपोर्ट्स हैं कि एलीट क्लब के मेंबर्स ही मॉल टास्क के लिए जाएंगे. इसलिए फैंस आसिम, रश्मि और सिद्धार्थ के पोस्टर्स के साथ खड़े हैं. लेकिन ओबेरॉय मॉल का बयान सामने आने के बाद फैंस के बीच बड़ा कंफ्यूजन पैदा हो गया है.

Bigg Boss 13: माहिरा के एविक्शन पर उनकी मां का शॉकिंग रिएक्शन, बताया सच

मॉल का बयान सामने आने के बाद कुछ फैंस निराश हैं तो कईयों का मानना है कि ओबेरॉय मॉल की तरफ से ये स्टेटमेंट जानबूझकर दिया गया है. ताकि किसी भी तरह के भीड़भाड़ से बचा जा सके और लोगों की कम भीड़ मॉल में इकट्ठा हो.

Advertisement

Bigg Boss 13: क्या सिद्धार्थ को हसबैंड मटीरियल मानती हैं गोविंदा की भांजी? दिया ये जवाब

दूसरी तरफ, रिपोर्ट्स हैं कि ये टास्क शाम को 4-5 बजे के बीच ओबेरॉय मॉल में होगा. सिक्योरिटी और भीड़भाड़ की वजह से बार-बार मॉल टास्क के समय को बदला जा रहा है. खैर, देखना होगा कि मॉल टास्क आज होता है या मॉल में इकट्ठा हुए फैंस के हाथ निराशा लगती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement