Advertisement

BB में लगेगा बोल्डनेस का तड़का, असीम संग इंटीमेट डांस करेंगी मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत को घर में देखकर सिद्धार्थ शुक्ला को यकीन ही नहीं होगा कि मल्लिका उनके सामने हैं. वहीं, दूसरी और असीम रियाज मल्लिका से अपने दिल की बात कहेंगे.

मल्लिका शेरावत, असीम रियाज मल्लिका शेरावत, असीम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

बिग बॉस 13 में हर बार की तरह इस हफ्ते भी वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है. शो में इस हफ्ते बॉलीवुड की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस में शुमार मल्लिका शेरावत बिग बॉस के घर में अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाएंगी.

खबरों की मानें तो बिग बॉस के घर में मल्लिका शेरावत को घर में देखकर सभी कंटेस्टेंट्स काफी एक्साइटेड हो जाएंगे, खासकर घर के लड़के. मल्लिका शेरावत को घर में देखकर सिद्धार्थ शुक्ला को यकीन ही नहीं होगा कि मल्लिका उनके सामने हैं. वहीं, दूसरी और असीम रियाज मल्लिका से अपने दिल की बात कहेंगे.

Advertisement

मल्लिका शेरावत पूरी करेंगी असीम की ये ख्वाहिश-

रिपोर्ट्स हैं कि असीम रियाज मल्लिका शेरावत से उनके लिए अपनी फीलिंग्स का इजहार करेंगे. असीम मल्लिका से कहेंगे कि वो अक्सर ही उनके साथ डांस करने के सपने देखते हैं. असीम की ये बात सुनकर मल्लिका उनकी ये ख्वाहिश पूरी करेंगी और असीम साथ रोमांटिक डांस परफॉर्मेंस देंगी. असीम और मल्लिका का इंटीमेट डांस देखकर सभी घरवाले भी काफी खुश नजर आएंगे.

बता दें कि बिग बॉस 13 में मालकिन के लिए सबसे पहले मल्लिका शेरावत को ही अप्रोच किया गया था. लेकिन ज्यादा पैसे डिमांड करने की वजह से चैनल ने अमीषा पटेल को घर की मालकिन के रूप में चुना था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement