Advertisement

BB 13: पारस ने हिमांशी खुराना को किया बॉडी शेम, 'फिगर' पर कही ये बात

बिग बॉस 13 इस हफ्ते जंग के अखाड़े में बदलता हुआ दिखाई दिया. असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई के अलावा शो में हिमांशी खुराना और पारस छाबड़ा के बीच भी घमासान देखने को मिला.

हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

बिग बॉस 13 इस हफ्ते जंग के अखाड़े में बदलता हुआ दिखाई दिया. असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई के अलावा शो में हिमांशी खुराना और पारस छाबड़ा के बीच भी घमासान देखने को मिला.

दरअसल, असीम और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई के बाद पारस छाबड़ा ने इसका जिम्मेदार शेफाली जरीवाला और हिमांशी खुराना को बताया. पारस, शेफाली से इस बात को लेकर बहस करते हैं, तभी अचानक बीच में हिमांशी खुराना आ जाती हैं. इसी दौरान पारस, हिमांशी के कंधे पर हाथ लगाकर उन्हें साइड करते हैं.

Advertisement

पारस ने हिमांशी की बॉडी पर क्या कमेंट किया?

पारस की इस हरकत पर हिमांशी काफी गुस्सा हो जाती हैं और वो पारस से कहती हैं कि वो आगे से उन्हें टच करने की कोशिश ना करें. हिमांशी की इस बात पर पारस भी गुस्से में हिमांशी की बॉडी पर कमेंट कर देते हैं. पारस कहते हैं- मुझे आपको टच करने का शौक नहीं है. आपके पास ऐसा फिगर नहीं है, जिसे मैं कभी भी टच करना चाहूंगा. आप जैसी लड़की को टच करने पर मुझे मिलेगा ही क्या? आप मेरे टाइप की नहीं हो. मैंने तो आपको बहन बोला था.

पारस के उनकी बॉडी पर कमेंट करने की वजह से हिमांशी काफी गुस्सा दिखाई दीं. हिमांशी ने गुस्से में पारस से कहा- अगर तुम आखिरी लड़के होगे, तब भी कोई लड़की तुम्हें नहीं चुनेगी. अब वीकेंड का वार में ये देखना दिलचस्प होगा कि सलमान खान पारस की इस बात पर किस तरह रिएक्ट करते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement