Advertisement

बिग बॉस के Ex विनर प्रिंंस नरूला ने माहिरा को दी सलाह, बोले- बादाम लो, अपना दिमाग लगाओ

प्रिंस नरूला ने माहिरा शर्मा को सलाह दी कि वो अपना खुद का दिमाग इस्तेमाल करें और पारस छाबड़ा को फॉलो करना बंद कर दें.

प्रिंस नरूला प्रिंस नरूला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

बिग बॉस सीजन 9 के विनर प्रिंस नरूला इस सीजन को करीबी से फॉलो कर रहे हैं. हाल ही में प्रिंस नरूला ने वूट के शो बिग बज में शिरकत की. शो के होस्ट प्रियांक शर्मा ने प्रिंस से कई दिलचस्प सवाल पूछे.

प्रिंस ने पारस और माहिरा के बारे में क्या कहा?

पारस और माहिरा के बारे में बात करते हुए प्रिंस ने कहा कि पारस बिग बॉस 13 को भी स्प्लिट्सविला की तरह ही खेल रहा है. इसके साथ ही प्रिंस ने माहिरा को सलाह दी कि वो अपना खुद का दिमाग इस्तेमाल करें और पारस को फॉलो करना बंद कर दें.

Advertisement

प्रियंका शर्मा ने प्रिंस से पूछा कि क्या शहनाज को माहिरा शर्मा और पारस छोबड़ा के रिलेशनशिप से जलन महसूस होती है? इसपर प्रिंस ने कहा कि उन्हें ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है. प्रिंस ने कहा कि शहनाज को पता है कि वो क्या कर रही है. शहनाज पर ये इल्जाम पारस और माहिरा ने ही लगाया है, ताकि वो उसे नीचा दिखा सकें.

प्रिंस ने आगे कहा कि शहनाज को माहिरा से परेशानी नहीं है, बल्कि उसे पारस से प्रॉब्लम है, क्योंकि वो जानती है कि पारस कौन सा गेम खेल रहा है. पारस को माहिरा और शहनाज दोनों को रखना है. वो सोचता है कि स्प्लिट्सविला चल रहा है और माहिरा बीच में मजे लेने वालों में से एक है वो खुद के दिमाग से नहीं चलती.

वहीं शो के अंत में प्रिंस नरूला ने माहिरा के लिए शायरी बोलते हुए कहा- लहंगा लो, महंगा लो, बादाम लो लेकिन शर्मा जी रिक्वेस्ट है अपना दिमाग भी लगाओ, पारस के दिमाग से नहीं चलो.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement