
बिग बॉस के घर से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह अरहान खान और रश्मि देसाई के चर्चे छाए हुए हैं. बीते दिन सलमान खान ने नेशनल टेलीविजन पर अरहान की सच्चाई दुनिया के सामने बताई, जिसे सुनकर रश्मि ही नहीं बल्कि उनके फैन्स का भी दिल टूट गया. शो में रश्मि देसाई के ब्रेकडाउन के बाद अब सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है.
रश्मि ने सुनाया मजेदार किस्सा-
रश्मि देसाई के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शो का एक अनसीन वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में रश्मि देसाई घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स को एक मजेदार किस्सा सुना रही हैं. रश्मि बताती हैं कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो उन्हें पता चला था कि मां से आप करके बात करते हैं, जबकि वो अपनी मां से तू करके बात करती थीं.
रश्मि आगे बताती हैं गुजराती लोग कभी-कभी तू की जगह तमहे बोलते हैं और फिर उन्होंने भी अपनी मां से तमहे कहकर बात करनी शुरू कर दी थी. रश्मि के ऐसा बोलने पर उनकी मां को शक हुआ कि कहीं उनका अफेयर तो नहीं चल रहा है. रश्मि ने कहा कि उनकी मां ने कहा- इतना प्यार पच नहीं रहा, तुम जो हो वो नॉर्मल ही बोलो. रश्मि कहती हैं कि हमारे यहां पर आपने अगर अचानक से इज्जत देनी शुरू कर दी तो सब समझते हैं कि कुछ तो गड़बड़ है.
बता दें कि रश्मि की इस मजेदार वीडियो को उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. वहीं, रश्मि की बात करें तो बीते दिन अरहान खान की सच्चाई जानने के बाद से वो काफी इमोशनल हैं. फैन्स रश्मि को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं.