Advertisement

BB 13: सलमान खान ने संजय दत्त से कराई हिंदुस्तानी भाउ की बात, देखें वीडियो

संजय दत्त के बड़े फैन हिंदुस्तानी भाउ, आज शाम के एपिसोड में सलमान खान संग बिग बॉस के स्टेज पर नजर आएंगे. इस मौके पर हिंदुस्तानी भाउ संजय दत्त के वास्तव वाले लुक में होंगे. हिंदुस्तानी भाउ शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

बिग बॉस 13 में जबरदस्त एंटरटेनमेंट और तकरार देखने को मिल रही है. आज शो का पहला फिनाले होने वाला है और सलमान खान वीकेंड का वार लाने को तैयार हैं. जहां घर के कंटेस्टेंट्स एलिमिनेशन के डर में जी रहे हैं वहीं कुछ नए कंटेस्टेंट्स शो में एंट्री करने को तैयार हैं. इसमें इंटरनेट सेंसेशन हिंदुस्तानी भाउ का नाम भी शामिल है.

Advertisement

संजय दत्त के बड़े फैन हिंदुस्तानी भाउ, आज शाम के एपिसोड में सलमान खान संग बिग बॉस के स्टेज पर नजर आएंगे. इस मौके पर हिंदुस्तानी भाउ संजय दत्त के वास्तव वाले लुक में होंगे. हिंदुस्तानी भाउ शो के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं.

बिग बॉस के घर में एंट्री लेने से पहले सलमान खान, हिंदुस्तानी भाउ की बात उनके फेवरेट संजय दत्त से करवाने वाले हैं. बिग बॉस का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान, संजय दत्त को कॉल लगाते हैं और फिर संजू बाबा हिंदुस्तानी भाउ से बात करते हैं. सलमान, संजय दत्त को बताते हैं कि हिंदुस्तानी भाउ उनके बड़े फैन हैं.

संजय दत्त, हिंदुस्तानी भाउ से पूछते हैं कि वे अगर घर के कैप्टेन बने तो क्या करेंगे, घर की कौन सी ड्यूटी अपने सिर लेंगे? हिंदुस्तानी भाउ ने कहा कि वे कैप्टन बनने के बाद कुछ भी कर लेंगे. ये सुनकर सलमान, संजय और शो पर बैठी ऑडियंस हंस पड़ती है.

Advertisement

बता दें कि इस वीकेंड के वार पर कुछ कंटेस्टेंट्स शो से बाहर होने वाले हैं, जिससे वाइल्ड कार्ड एंट्री वाले कंटेस्टेंट्स को शो पर जाने का मौका मिले.  अभी तक शेफाली जरीवाला, हिंदुस्तानी भाउ, तहसीन पूनावाला, खेसारी लाल यादव, अरहान खान और हिमांशी खुराना का नाम वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के रूप में सामने आ चुका है. इस हफ्ते शो से कौन बाहर होता है ये देखना दिलचस्प होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement