Advertisement

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, वायरल है ये पोस्ट

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बिग बॉस सीजन 13 शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर मौत की धमकी दी गई है. सलमान खान 1998 के काला हिरण शिकार मामले में आरोपी हैं और उन्हें हाल ही में एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है.

सलमान खान सलमान खान
देव अंकुर
  • जयपुर,
  • 24 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बिग बॉस सीजन 13 शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है. सलमान खान 1998 के काला हिरण शिकार मामले में आरोपी हैं और उन्हें हाल ही में एक बार फिर से जान से मारने की धमकी दी गई है. सलमान को ये धमकी फेसबुक पर सोपू (Student Organisation of Punjab University) नाम के ग्रुप पर दी गई है. ये धमकी गैरी शूटर नाम की आईडी से दी गई है.

Advertisement

जिस पोस्ट पर धमकी दी गई है उसके साथ सलमान खान की एक चर्चित तस्वीर शेयर की गई है जिसे रेड कलर से क्रॉस कर दिया गया है. यूजर ने पोस्ट में लिखा, "सोच ले सलमान तू भारत के कानून से बच सकता है लेकिन बिश्नोई समाज और सोपू पार्टी के कानून ने तुझे मौत की सजा सुना दी है. सोपू अदालत में तू दोषी है." मालूम हो कि सलमान खान को 27 सितंबर को काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में पेश होना है. कोर्ट ने कहा है कि यदि वह कोर्ट में पेश नहीं होते हैं तो उनकी जमानत खारिज कर दी जाएगी.

साल 2018 में सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी क्योंकि कुख्यात गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें जान से मारने की खुली धमकी दी थी. लॉरेंस ने कहा, "तू क्या कर लेगा, मैं खुलेआम मारूंगा. जोधपुर कोर्ट में सलमान खान को मारूंगा. फिर उन्हें पता चलेगा." अंतर्राज्यीय गैंग्सटर लॉरेंस को भारी पुलिस सुरक्षा में जोधपुर कोर्ट में पेश किया गया था जहां उसने पिछले साल सलमान खान के खिलाफ ये धमकी दी थी.

Advertisement

सलमान खान जल्द ही बिग बॉस सीजन 13 को होस्ट करते नजर आएंगे. हाल ही में शो का लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया था जिससे सलमान खान का एक वीडियो काफी ज्यादा चर्चा में रहा था. वीडियो में सलमान खान तस्वीरें ले रहे लोगों पर नाराज होते नजर आ रहे थे. सलमान खान पिछले 10 साल से इस शो को होस्ट कर रहे हैं. इस साल शो में क्या कुछ खास होगा ये चर्चा का विषय बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement