
बिग बॉस 13 में दूसरी बार वाइल्ड कार्ड के जरिए शो का हिस्सा बनने वाली कंटेस्टेंट शेफाली बग्गा रियलिटी शो से एलिमिनेट हो गई हैं. शो में एक बार फिर शेफाली का सफर खत्म हो गया है. घर से बाहर निकलने के बाद शेफाली बग्गा ने आज तक को दिए इंटरव्यू में घरवालों के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं.
कितनी सच्ची है शहनाज संग सिद्धार्थ की दोस्ती?
शेफाली बग्गा ने बताया कि सिद्धार्थ को समझ आ गया है कि शहनाज शो में बहुत ज्यादा पसंद की जा रही हैं और वो बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं. सिद्धार्थ ये भी जानते हैं कि बाहर शहनाज और उनकी दोस्ती लोगों को काफी पसंद आ रही है, इसलिए वो शहनाज से दोस्ती तो रखेंगे, लेकिन वो शहनाज को नीचा दिखाने की कोशिश भी करेंगे.
शेफाली ने आगे कहा कि इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. सिद्धार्थ माहिरा को ऊपर लाने की कोशिश कर रहे हैं और शहनाज को जबरदस्ती नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं ये बोलकर कि तू जेलस है, तुझमें दिमाग नहीं है.
इंटरव्यू में शेफाली से पूछा गया कि गेम मे सबसे ज्यादा दिमाग किसका चल रहा है तो इसपर उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ शुक्ला और पारस गेम खेलते हैं. वहीं, सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज की लड़ाई के बारे में बात करते हुए शेफाली ने कहा कि पहले इन दोनों की लड़ाईयां रियल लगती थीं, लेकिन अब ये लोग जबरदस्ती की लड़ाई कर रहे हैं. इन्हें लग रहा है कि हर वीकेंड इनकी लड़ाई के बारे में बात होती है तो चलो लड़ाई करते हैं.
शेफाली ने ये भी बताया कि वो टॉप 3 में सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और असीम रियाज को देखती हैं और इनके बाद रश्मि और पारस हो सकते हैं.