Advertisement

बिग बॉस: शेफाली जरीवाला ने शहनाज को कहा पंजाब की राखी सावंत, सुनकर भड़कीं सिंगर

बिग बॉस 13 की एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट शो में हिमांशी खुराना के आने से खुश नहीं हैं. उनकी इंसिक्योरिटी टीवी पर साफ नजर आती है.

शेफाली जरीवाला शेफाली जरीवाला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

बिग बॉस 13 की एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट शो में हिमांशी खुराना के आने से खुश नहीं हैं. उनकी इंसिक्योरिटी टीवी पर साफ नजर आती है. हिमांशी के आ जाने से शहनाज के अचानक से बदले व्यवहार ने सभी को चौंका दिया है. शो में उन्हें अब 'दोगले' का टैग दिया जा रहा है. हिंदुस्तानी भाऊ ने उन्हें दोगला कहा. वहीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने उन्हें पंजाब की राखी सावंत भी कहा.

Advertisement

दरअसल, बीबी ट्रांसपोर्ट टास्क में शहनाज अजीब हरकतें कर रही थीं. जिन्हें देखकर शेफाली बोलती हैं कि आप मुझे कभी-कभी पंजाब की राखी सावंत लगती हैं. ये सुनकर शहनाज काफी गुस्सा हो जाती हैं और वो हिमांशी पर तंज कसती हैं. शहनाज कहती हैं- मुझे सब समझ में आ रहा है कि कहां से ये सब शब्द आ रहे हैं. कौन किसको गेम सिखा रहा है. ये सुन हिमांशी, शेफाली से कहती हैं. आपने जो बोला अपनी तरफ से बोला, लेकिन अभी सब मुझ पर आएगा. सेल्फ ओबसेशन की भी एक हद होती है.

हिंदुस्तानी भाऊ ने शहनाज को कहा दोगला

इसके बाद शहनाज हिंदुस्तानी भाऊ के साथ बैठती हैं. हिंदुस्तानी भाऊ शहनाज को समझाने की कोशिश करते हैं कि आपको हिमांशी पर तंज कसना बंद करना होगा. कल तुम उस पर तंज कस रही थी तो वो रोई थी. ये सुन शहनाज अपना आपा खो देती हैं और कहती हैं कि मुझे इस पर सफाई चाहिए. ऐसा कब हुआ. इसी पर हिंदोस्तानी भाऊ कहते हैं एक्टिंग कम कर. तुम बहुत दोगली हो. और इसी से दोनों के बीच झगड़ा बढ़ जाता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement