Advertisement

Bigg Boss 13: पारस को माहिरा का पप्पू मानते हैं शहनाज के भाई, कहा- लड़कियों के पैसों पर जीते हो

Bigg Boss 13 कैप्टेंसी टास्क में बीते दिन पारस छाबड़ा और शहनाज के भाई शहबाज के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. लड़ाई में शहबाज ने पारस पर उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर कई कमेंट्स किए.

माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा माहिरा शर्मा, पारस छाबड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

बिग बॉस 13 (Bigg Boss) फिनाले के बेहद करीब है. कंटेस्टेंट्स जीतने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं. घरवाले फानलिस्ट बनने के लिए एक दूसरे को करारी टक्कर दे रहे हैं. ऐसे में कैप्टन बनकर फाइनल में पहुंचने के लिए कंटेस्टेंट्स घर में आए अपने कनेक्शन्स के साथ पूरे जोश के साथ टास्क परफॉर्म कर रहे हैं.

शहनाज के भाई ने पारस को क्या-क्या कहा?

Advertisement

कैप्टेंसी टास्क में पारस छाबड़ा और घर में शहनाज का कनेक्शन बनकर आए उनके भाई शहबाज के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. दरअसल, शहनाज के भाई शहबाज की लड़ाई पहले माहिरा से हुई थी. लेकिन पारस शहबाज और माहिरा की लड़ाई के बीच में आ गए तो शहबाज ने गुस्से में पारस को माहिरा का पप्पू कह दिया.

Bigg Boss 13: 3 घंटे पहले विशाल की वोटिंग लाइन्स हुईं बंद, मेकर्स पर लगा बायस्ड होने का आरोप

माहिरा का पप्पू कहे जाने पर पारस और माहिरा दोनों ही शहबाज पर भड़क गए. पारस ने शहबाज से कहा की मैं वहीं हूं, जिसके पीछे तेरी बहन पड़ी हुई थी. बहन शहनाज के बारे में पारस की ये बात शहबाज को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और शहबाज ने गुस्से में पारस पर कमेंट किया कि वो लड़कियों के पैसे खाते हैं. अपनी गर्लफ्रेंड अकांक्षा से कपड़े, जूते मंगाते हैं और लड़कियों के पैसों पर जीते हैं.

Advertisement

टास्क में हुई धक्का-मुक्की से बेहोश हुईं हिमांशी, गोद में उठाकर भागे आसिम

शहबाज की इस बात पर पारस गुस्सा होने के साथ काफी डिस्टर्ब भी नजर आते हैं. पारस माहिरा से कहते हैं कि वीकेंड का वार एपिसोड के बाद से ही उन्हें इस तरह के कमेंट्स सुनने को मिल रहे हैं, जो उन्हें काफी परेशान कर रहा है. पारस माहिरा से कहते हैं कि उन्होंने 6-7 रियलिटी शो किए हैं, लेकिन कोई उस बारे में नहीं जानता है. लेकिन बाहर पैसों को लेकर नेशनल खबर बन चुकी है, जो बिल्कुल गलत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement