Advertisement

शहनाज की फैन ने देवोलीना को कहा खूनी, एक्ट्रेस ने कही लीगल एक्शन लेने की बात

बाहर से देवोलीना शो पर कड़ी नजर रखी हुई हैं और सोशल मीडिया के जरिए कंटेस्टेंट्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं.

देवोलीना देवोलीना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में शुमार की जा रही हैं. शो में देवोलीना को काफी पसंद किया गया. लेकिन बैक इंजरी की वजह से देवोलीना को इलाज के लिए कुछ दिनों के लिए घर से बाहर आना पड़ा है. बाहर से देवोलीना शो पर कड़ी नजर रखी हुई हैं और सोशल मीडिया के जरिए कंटेस्टेंट्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रही हैं.

Advertisement

देवोलीना ने शहनाज के लिए क्या कहा?

दरअसल, हाल ही में शहनाज गिल ने मजाकिया अंदाज में बिग बॉस से डिमांड की थी को वो घर में एक हॉट लड़का भेज दें. देवोलीना ने शहनाज की इस बात पर सोशल मीडिया पर चुटकी ली थी. देवोलीना ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा था- ओके, मुझे पारस से प्यार है. लेकिन मुझे सिद्धार्थ शुक्ला चाहिए. लेकिन बिग बॉस घर में सिर्फ मेरे लिए एक हॉट लड़का भेज दो. बहुत क्यूट.

बता दें कि देवोलीना का शहनाज पर इस तरह से तंज कसना शहनाज के फैन्स को पसंद नहीं आया और उन्होंने देवोलीना के इस ट्वीट पर भद्दे कमेंट करके देवोलीना को खूनी बताया.

शहनाज के फैन्स की इस हरकत पर भड़कीं देवोलीना ने उस फैन के कमेंट पर जवाब देते हुए उसके खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही है.

Advertisement

देवोलीना ने लिखा- पढ़ाई-लिखाई नहीं की है क्या? कोई बात नहीं. किसी पर कोई इल्जाम लगाने से पहले फैक्ट्स जान लें, खासकर जब बात कानून से जुड़ी हुई हो. आधी जानकारी हमेशा गलत होती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देवोलीना पर पिछले साल डायमंड मर्चेंट के मर्डर केस के आरोप लगे थे. लेकिन बाद में वो निर्दोष साबित हुई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement