Advertisement

सिद्धार्थ शुक्ला के फैन ने गौहर खान को दी धमकी, एक्ट्रेस ने दिया जवाब

बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में इस हफ्ते गौहर खान गेस्ट के तौर पर शो में शिरकत करने वाली हैं. गौहर खान के शो में जाने की खबर सामने आते ही बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर नेगेटिव तरीके से ट्रेंड कराने की धमकी दे रहे हैं.

गौहर खान गौहर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

बिग बॉस 13 शुरुआत से ही सुर्खियों में बना हुआ है. शो को लेकर एक के बाद एक विवाद सामने आ रहे हैं. शो को सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. शो के फैन्स समेत एक्स कंटेस्टेंट्स गौहर खान भी शो को बारीकी से फॉलो कर रही हैं. गौहर अक्सर शो के कंटेस्टेंट्स के बिहेवियर को लेकर अपने विचार व्यक्त करती रहती हैं.

Advertisement

बिग बॉस के वीकेंड का वार एपिसोड में इस हफ्ते गौहर खान गेस्ट के तौर पर शो में शिरकत करने वाली हैं. गौहर खान के शो में जाने की खबर सामने आते ही बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर नेगेटिव तरीके से ट्रेंड कराने की धमकी दे रहे हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के फैन्स का कहना है कि अगर शो में गौहर खान ने सिद्धार्थ के खिलाफ कुछ कहा तो वो उन्हें सोशल मीडिया पर #ShameOnYouGauahar ट्रेंड कराएंगे.

गौहर खान को धमकी देते हुए सोशल मीडिया यूजर ने लिखा था- 'गौहर बिग बॉस के घर में जाने वाली है. अगर उन्होंने शो में सिद्धार्थ को नेगेटिव बताया तो उन्हें #ShameOnYouGauahar ट्रेंड कराने के लिए तैयार रहें, क्योंकि वो सिद्धार्थ से नफरत करती हैं. इसलिए मुझे यकीन है कि वो शो में फालतू के लेक्चर झाड़ेगी.'

Advertisement

अब गौहर खान ने इस सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए इस यूजर की जमकर क्लास लगाई है. गौहर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हाहाहाहाहाहा कितना टाइम है लोगों के पास. मैं सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ नहीं हूं. अगर मुझे किसी कंटेस्टेंट का बिहेवियर रुड लगेगा, तो उसपर अपने विचार सामने रखने का मुझे पूरा हक है. तुम लोगों को लगता है कि ये नफरत और वॉर है.'

दरअसल, हाल ही में गौहर खान ने अपने एक ट्वीट में लड़कियों के प्रति सिद्धार्थ शुक्ला के बिहेवियर की आलोचना की थी. खासकर जिस लहजे में वो अपनी फ्रेंड आरती से शो में बात करते हैं. गौहर खान के सिद्धार्थ शुक्ला पर निशाना साधने से सिद्धार्थ के फैन्स काफी नाराज नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर  #ShameOnYouGauahar ट्रेंड कराने की धमकी दे दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement