Advertisement

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ ने जीता शहनाज का दिल, कहा- जब भी जरूरत हो कॉल करना

सिद्धार्थ ने शहनाज को समझाया कि हर कोई उनको पसंद नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि शहनाज को तब भी खुश रहना चाहिए जब सिर्फ एक ही इंसान दुनिया में ऐसा हो जो उनकी फिक्र करता हो.

शहनाज गिल शहनाज गिल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

छोटे पर्दे का सबसे बड़ा रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 13 अपने फिनाले से सिर्फ चंद कदम दूर है. कंटेस्टेंट्स के बीच कॉम्पटीशन काफी टफ हो चुका है और सभी दर्शकों में इस सवाल का जवाब जानने का एक्साइटमेंट है कि बिग बॉस सीजन 13 के विजेता का ताज किसके सिर सजेगा. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की लव स्टोरी दर्शकों को अभी भी बांधे हुए है लेकिन देखना होगा कि इसके जरिए दोनों कब तक शो में टिके रह पाते हैं.

Advertisement

शहनाज गिल के बारे में कहा जाता है कि क्योंकि वह घर के भीतर काफी नेचुरल रहती हैं तो इसका फायदा उन्हें मिलता रहा है. लेकिन साथ ही सिद्धार्थ के साथ उनके रिश्ते के रियल या फेक होने को लेकर भी सवाल उठाए जाते रहे हैं. हाल ही में सिद्धार्थ घर के गार्डन एरिया में शहनाज को एडवाइज देते नजर आए. क्योंकि शहनाज काफी पोजेसिव हैं तो उन्होंने शहनाज को बताया कि वह कभी भी खुद को चोट नहीं पहुंचाएंगी.

सिद्धार्थ ने शहनाज से कहा, "जब भी तुम्हें कोई प्रॉब्लम हो तुम मुझे फोन करना." सिद्धार्थ ने शहनाज को समझाया कि हर कोई उनको पसंद नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि शहनाज को तब भी खुश रहना चाहिए जब सिर्फ एक ही इंसान दुनिया में ऐसा हो जो उनकी फिक्र करता हो. इसके बाद दोनों लिविंग एरिया में जाकर लेटते नजर आते हैं और सिद्धार्थ मजाक में शहनाज से कहते हैं कि 70 साल बाद भी अगर वो जिंदा रहेंगे तो उनकी कॉल रिसीव करेंगे.

Advertisement

अदनान सामी को पद्मश्री मिलने से भड़की स्वरा भास्कर, बोलीं- हमें गालियां दो, पाकिस्तानी को सम्मान

करण जौहर बोले- पद्म श्री डिजर्व करती हैं कंगना, फिल्म होगी तो जरूर कॉल करूंगा

झूठा है शहनाज का प्यार?

हाल ही में बिग बॉस हाउस के भीतर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई थी जिसमें घर के सदस्यों से कई तरह के सवाल किए गए. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहनाज गिल से पूछा गया था कि क्या उनका सिद्धार्थ के प्रति प्यार झूठा है और वह सिर्फ शो में आगे बढ़ने के लिए इस रिश्ते में बनी हुई हैं. जवाब में शहनाज ने कहा कि उनकी दिक्कत ये है कि वह जब किसी के साथ जुड़ती हैं तो बहुत ज्यादा जुड़ जाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement