Advertisement

Bigg Boss 13: शो में स्ट्रीट डांसर 3डी की टीम का धमाल, वरुण-श्रद्धा ने सलमान संग किया डांस

बिग बॉस में इस हफ्ते फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी की पूरी स्टारकास्ट सलमान खान संग धमाल मचाती नजर आएगी.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

बिग बॉस 13 में रविवार के एपिसोड में फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी को प्रमोट करने वरुण धवन और श्रद्धा कपूर संग उनकी पूरी टीम पहुंचेगी. डायरेक्टर रेमो डिसूजा संग स्ट्रीट डांसर 3डी फिल्म की पूरी टीम सलमान खान और कंटेस्टेंट्स के साथ जमकर डांस और मस्ती करेगी.

बिग बॉस में स्ट्रीट डांसर 3डी टीम का धमाल-

शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि वरुण धवन और श्रद्धा कपूर, सलमान खान के साथ धमाकेदार डांस करते हैं. इसके बाद वो सलमान खान को उनकी फिल्म के मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग गर्मी पर डांस करने का चैलेंज देंगे. सलमान खान डांसर राघव जुयाल, धर्मेश, रेमो डिसूजा, वरुण धवन और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ जमीन पर लेटकर जबरदस्त तरीके से गर्मी सॉन्ग के हुक स्टेप को करेंगे.

Advertisement

Bigg Boss 13: असीम की क्लास लगाने पर ट्रोल हुए सलमान, फैन्स बोले- आपसे न हो पाएगा

सलमान के अलावा सिद्धार्थ शुक्ला और पारस छाबड़ा भी घर के अंदर ही गर्मी सॉन्ग पर हुक स्टेप करने वाले हैं. सलमान खान और कंटेस्टेंट्स का मजेदार डांस देखकर सभी लोग हंस-हंस के लोट-पोट होते दिखाई देंगे. इसी के साथ रेमो डिसूजा बिग बॉस के घर में एंट्री भी करेंगे और घरवालों को टास्क देंगे. रेमो घरवालों से पूछेंगे कि उनके मुताबिक किसे इस घर से बाहर होना चाहिए. इस टास्क में माहिरा शर्मा शहनाज गिल का नाम लेने वाली हैं. शेफाली जरीवाला रश्मि देसाई का और शहनाज गिल पारस छाबड़ा का नाम लेंगी.

सिडनाज के रिश्ते में सलमान खान बने विलेन? ऐसी बातें कर रहे लोग

वहीं खबरें हैं कि इस हफ्ते शेफाली जरीवाला का सफर शो में खत्म हो जाएगा. कुल-मिलाकर बिग बॉस का नया एपिसोड बेहद शानदार और एंटरटेनिंग होने वाला है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement