
मशहूर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह बिग बॉस 13 में नजर आ रही हैं. कृष्णा भी बाहर रहकर सीजन 13 को करीबी से फॉलो कर रहे हैं. शो और कंटेस्टेंट्स को लेकर कृष्णा अपनी राय देते रहते हैं. अब एक नए इंटरव्यू में कृष्णा ने बिग बॉस 13 में अपनी बहन आरती सिंह की जर्नी के और उनके गेम के बारे में कई बातें साझा की हैं.
कृष्णा अभिषेक ने बहन आरती सिंह के बारे में कही ये बात-
TOI को दिए इंटरव्यू में कृष्णा ने अपनी बहन आरती के बारे में बात करते हुए कहा- शुरुआत में वो थोड़ा डरी हुई थी, क्योंकि वो एक्टर्स की फैमिली से ताल्लुक रखती है. उसको हमारी रेप्यूटेशन की परवाह थी, इसलिए वो शुरू में खुलकर सामने नहीं आ रही थी. अगर आप कभी आरती से बात करेंगे तो आपको पता चलेगा कि वो बदमीज लड़की नहीं है. वो बहुत प्यार से बात करती है जब तक के उसे कोई परेशान ना करे. शुरुआत में आरती को ये डर था कि अगर वो लोगों पर चिल्लाएगी तो लोग उसके बारे में क्या सोचेंगे, इसलिए वो खुद को रोक रही थी.
लेकिन अब आरती के अपने लिए स्टैंड लेने पर कृष्णा खुश हैं. उन्होंने आगे कहा- अब आरती देख चुकी है कि यहां लोग एक दूसरे से किस तरह बात करते हैं. जिस तरह सिद्धार्थ उससे बात करता है अब वो सिद्धार्थ को भी जवाब देती है ये देखकर मुझे खुशी होती है. मैंने हमेशा उसे बोला है कि जब बात तुम्हारी इज्जत पर आए तो कभी भी चुप नहीं रहो.
कृष्णा अभिषेक ने सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में क्या कहा?
कृष्णा ने इंटरव्यू में सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में भी बात की. कृष्णा ने कहा कि सिद्धार्थ मुंह फट हैं लेकिन वो बुरे इंसान नहीं हैं. कृष्णा ने कहा- मुझे लगता है कि बाहर की दुनिया से दूर घर में अलग-अलग लोगों के साथ रहने का प्रेशर वो ले नहीं पा रहे हैं. वो घर में शायद फोन, टीवी और दूसरी चीजें ना मिल पाने पर ऐसे रिएक्ट कर रहे हैं. मैं उनसे मिल चुका हूं वो मुंह फट हैं, लेकिन बुरे इंसान नहीं हैं.