
बिग बॉस 13 का घर जंग का मैदान बना हुआ है. शो में शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स एक दूसरे के साथ बुरी तरह लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. हर टास्क में कंटेस्टेंट जोश में होश खोते दिख रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के ओवरएग्रेविस बिहवेर के चलते बिग बॉस को ज्यादातर टास्क रद्द करने पड़ते हैं. अब बिग बॉस के घर में एक बार फिर कैप्टन बनने की रेस शुरू हो गई है.
बिग बॉस ने दिया कंटेस्टेंट्स को ये मजेदार टास्क-
बिग बॉस ने कैप्टेंसी टास्क के लिए इस बार कंटेस्टेंट्स को एक मजेदार टास्क दिया है. इस टास्क के लिए बिग बॉस ने घर को मंगल ग्रह में बदल दिया है. इस टास्क में कंटेस्टेंट्स को पानी इकठ्ठा करना होगा, जो कंटेस्टेंट्स सबसे ज्यादा पानी इकठ्ठा करेगा, वो घर का अगला कैप्टन चुना जाएगा.
इस टास्क में कंटेस्टेंट्स एक बार फिर जीतने के जोश अपने होश खोते हुए नजर आए. कंटेस्टेंट्स अपना पानी इकठ्ठा करने के बजाए एक दूसरे का पानी फेंकने में ज्यादा फोकस करेंगे. प्रोमो में विशाल सभी का पानी फेंकते हुए नजर आ रहे हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि ये टास्क जीतकर कौन अगला कैप्टन बनता है. वैसे प्रोमो देखकर ये लग रहा है कि टास्क फिर से रद होने वाला है.
वहीं, शो की बात करें तो इस सीजन में कंटेस्टेंट्स के ड्रामे और लड़ाइयों की भरमार देखने को मिल रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल एक बार फिर लड़ाई करते हुए देखे जाएंगे. कुलमिलाकर बिग बॉस का अपकमिंग एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है.