
बिग बॉस 13 को लेकर सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है. हर कोई अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को विनर बनते देखने के लिए उत्सुक है. फैन्स से लेकर सेलेब्स तक अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं. गौहर खान, हिना खान के बाद अब मास्टरमाइंड विकास गुप्ता असीम रियाज के सपोर्ट में सामने आए हैं.
विकास गुप्ता ने क्या कहा?
विकास गुप्ता ने अब असीम को सपोर्ट करते हुए लिखा कि असीम घर में बाकी सदस्यों के मुकाबले ज्यादा काम करते हैं और उनमें शो जीतने का जुनून भी दूसरे घरवालों से ज्यादा है. विकास गुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा- घर में ऐसे भी लोग हैं जो असीम के मुकाबले 10 में से 1 काम भी नहीं करते हैं और जिनमें असीम के मुकाबले 100 में से 1 फीसदी भी शो जीतने का पैशन नहीं है.
बता दें कि इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में बाथरूम ड्यूटी ना करने पर सभी घरवालों ने असीम को काम ना करने पर टारगेट किया था. जबकि किचन एरिया से लेकर लिविंग रूम तक पूरा घर गंदा था. गंदा घर देखकर सलमान खान ने घर में आकर घर की सफाई की थी.
लेकिन हैरानी फैन्स और सेलेब्स को तब हुई जब सिर्फ बाथरूम साफ ना करने पर सभी घरवालों ने सिर्फ असीम को ही खरी खोटी सुनाई और किसी को भी काम ना करने पर कुछ नहीं कहा गया. घरवालों के असीम को टारगेट करने पर विकास गुप्ता से पहले गौहर खान भी उनके सपोर्ट में सामने आई थीं और उन्होंने घरवालों के इस बर्ताव पर सवाल उठाए थे.