Advertisement

सिद्धार्थ को टारगेट करने पर विंदू दारा सिंह ने असीम को लताड़ा, बोले- तू चेला है

सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई में सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्स बंट गए हैं. कुछ लोग असीम को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग सिद्धार्थ को.

विंदू दारा सिंह, असीम रियाज विंदू दारा सिंह, असीम रियाज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स के बीच जितनी ज्यादा लड़ाइयां देखने को मिल रही हैं उतनी शायद ही पिछले किसी सीजन में देखी गई हों. शो में सिद्धार्थ शुक्ला की रश्मि और असीम संग लड़ाइयां हदें पार करती जा रही हैं. वहीं, दोस्त से दुश्मन बने असीम और सिद्धार्थ एक दूसरे को टारगेट करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं.

Advertisement

विंदू दारा सिंह ने असीम को लताड़ा-

सिद्धार्थ और असीम की लड़ाई में सोशल मीडिया पर फैन्स और सेलेब्स बंट गए हैं. कुछ लोग असीम को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ लोग सिद्धार्थ को. लेकिन बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट्स और विनर विंदू दारा सिंह शो की शुरुआत से ही सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे हैं.

विंदू दारा सिंह अक्सर ही सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में पोस्ट करते रहते हैं. अब विंदू ने सिद्धार्थ से लड़ाई करने पर असीम रियाज पर निशाना साधते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाई है. विंदू ने अपने ट्वीट में लिखा- सिद्धार्थ शुक्ला पहले दिन से अपने गेम में अकेले ही खेलता है. असीम तू एक चेला है, जो सिर्फ एक झुंड में ही खेल सकता है.

इससे पहले विंदू दारा सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा- अगर मेकर्स देवोलीना की जगह घर में विकास गुप्ता को रखेंगे तो विकास बहुत जल्द ही असीम की असलियत सबके सामने ले आएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement