Advertisement

बिग बॉस 13 के इन दो कंटेस्टेंट से नहीं होती विशाल आदित्य सिंह की बातचीत, बताए नाम

क्या आप जानते हैं कि सलमान खान के शो बिग बॉस 13 से बाहर निकलने के बाद विशाल आदित्य सिंह एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा के टच में है या नहीं? विशाल ने खुद इस बारे में बात की है.

विशाल आदित्य सिंह विशाल आदित्य सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:43 AM IST

सलमान खान का शो बिग बॉस 13 रियलिटी शो के सबसे विवादास्पद और सफल सीजन में से एक रहा. सभी कंटेस्टेंट के पास बताने के लिए शो से जुड़ी अपनी-अपनी कहानियां हैं. बिग बॉस 13 में कई स्टार्स ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली. विशाल आदित्य सिंह भी शो के दौरान काफी चर्चा में रहे. शो में एक्स गर्लफ्रेंड मधुरिमा तुली संग उनके झगड़ों ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट बटोरी.

Advertisement

एक बार तो ऐसा झगड़ा हुआ कि मधुरिमा को शो से बाहर का रास्ता तक देखना पड़ा. मधुरिमा ने विशाल को फ्राई पैन से हिट किया था, जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें शो छोड़ने के लिए कहा था. बहरहाल, क्या आप जानते हैं कि शो से बाहर निकलने के बाद विशाल मधुरिमा के टच में है या नहीं? विशाल ने खुद इस बारे में बात की है.

क्या मधुरिमा के टच में हैं विशाल?

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के साथ हाल ही में लाइव चैट में, विशाल आदित्य सिंह ने बिग बॉस से जुड़ी चीजों पर बातचीत की. साथ ही उन्होंने बताया कि वो मधुरिमा के संपर्क में नहीं हैं. इसी के साथ विशाल ने बताया कि वो मधुरिमा के अलावा एक और साथी कंटेस्टेंट के संपर्क में नहीं है और वो इस सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला हैं. हालांकि, उन्होंने सिद्धार्थ के संपर्क में नहीं होने के पीछे का कारण नहीं बताया.

Advertisement

डॉक्टरों के संघर्ष को सलाम और सच्चा ट्रिब्यूट देती हैं ये बॉलीवुड फिल्में

90s के शोज ही नहीं एड भी रहे हैं हिट, जिसे देखकर फिर ताजा हो जाएगा बचपन

विशाल ने उसी बातचीत में खुलासा किया कि शो में उनके सभी साथी कंटेस्टेंट के साथ उनकी बहुत अच्छी यादें थीं. बता दें कि शो में रश्मि देसाई संग विशाल की अच्छी दोस्ती हो गई थी. शो से बाहर निकलने के बाद भी वो दोस्ती कायम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement