Advertisement

बिग बॉस 13 के घर में एंट्री करेंगे वाजिद खान, नेहा कक्कड़ और फराह खान ने दिया हिंट

प्रोमो में फराह खान और सिंगर नेहा कक्कड़ म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का परिचय देती हैं. फराह प्रोमो कहती हैं कि वह एक इरिटेटिंग कैरेक्टर है. जबकि नेहा उन्हें किंग ऑफ वर्ड्स बताती हैं.

नेहा कक्कड़ (फोटो- इंस्टाग्राम) नेहा कक्कड़ (फोटो- इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

बिग बॉस का 13वां सीजन शुरू होने वाला है. इस बार शो के होस्ट सलमान खान है. 29 सितंबर से शुरू होने वाले बिग बॉस के इस सीजन में कंटेस्टेंट के नामों पर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई हैं, लेकिन कंटेंस्टेंट के नामों पर कुछ खुलासे जरूर हुए हैं. अब म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान के नाम की चर्चा भी शुरू हो गई है. हाल ही बिग बॉस 13 का एक टीजर जारी हुआ है, जिसमें वाजिद नजर आ रहे हैं.

Advertisement

प्रोमो में फराह खान और सिंगर नेहा कक्कड़ म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का परिचय देती हैं. फराह प्रोमो कहती हैं कि वह एक इरिटेटिंग कैरेक्टर है. जबकि नेहा उन्हें किंग ऑफ वर्ड्स बताती हैं. हालांकि वीडियो थोड़ी धुंधली है लेकिन वाजिद को डेनिम जैकेट में डांस करते देखा जा सकता है.

वाजिद और सलमान खान में अच्छे संबंध हैं और दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. बिग बॉस के सभी फैन्स शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. बिग बॉस के घर में जाने के लिए टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का नाम कंफर्म हो चुका है. बिग बॉस के इस सीजन में रश्मि देसाई का नाम भी लगभग कंफर्म माना जा रहा है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, रश्मि इस बार शो की महंगी कंटेस्टेंट हैं. उन्हें बिग बॉस के घर में रहने के लिए 1.2 करोड़ रुपये दिया जा रहा है. पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में एक सोर्स के माध्यम से बताया है कि वह शो में बॉयफ्रेंड अरहान खान के साथ शिरकत करेंगी. उन्होंने फीस के रूप में लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपये  की मांग की है. उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए मेकर्स ने भी हामी भर दी है.

Advertisement

इस बार बिग बॉस के घर की लोकेशन में भी बदलाव किया गया है. बिग बॉय का नया घर मुंबई की फिल्म सिटी में स्थापित किया गया है. जबकि पहले लोनावाला में बिग बॉस का घर होता था. बिग बॉस के घर को बनाने पर भी खास ध्यान दिया गया है. सेट को बनाने में किसी भी जगह प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं हुआ है. वहीं घर की किचन पर बहुत काम किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement