Advertisement

BB: इस कंटेस्टेंट को कॉम्पीटीटर मानते हैं अरहान, बताया- किससे लग रहा था डर?

बिग बॉस 13 के फर्स्ट फिनाले एपिसोड में रश्मि देसाई के बेहद करीबी दोस्त अरहान खान ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री की. अरहान शो में पूरी तैयारी के साथ आए हैं और शो को शिद्दत से जीतना चाहते हैं.

अरहान खान अरहान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

बिग बॉस 13 के फर्स्ट फिनाले एपिसोड में रश्मि देसाई के बेहद करीबी दोस्त अरहान खान ने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर शो में एंट्री की. अरहान शो में पूरी तैयारी के साथ आए हैं और शो को शिद्दत से जीतना चाहते हैं. घर में एंट्री करने से पहले सलमान ने अरहान से पूछा कि वो अपना कॉम्पीटीटर किस कंटेस्टेंट को मानते हैं. इस सवाल के जवाब में अरहान ने कहा कि वो सिद्धार्थ शुक्ला को अपना कॉम्पीटीशन मानते हैं, क्योंकि दोनों की पर्सनैलिटी काफी सिमिलर है.

Advertisement

रश्मि संग रिश्तों पर क्या बोले अरहान?

शो में गेस्ट के तौर पर आई गौहर खान ने अरहान से उनके रश्मि संग रिश्तों के बारे में भी पूछा. इसपर अरहान ने कहा कि वो और रश्मि सिर्फ दोस्त हैं. दोनों की दोस्ती करीब 2 साल पुरानी है. दोनों दोस्त की तरह ही साथ में घूमते हैं एन्जॉय करते हैं.

इस कंटेस्टेंट से लग रहा था सबसे ज्यादा डर-

बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले अरहान ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में शो के कंटेस्टेंट्स से जुडे़ कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए. स्पॉटबॉय से बात करते हुए अरहान ने कहा कि वो शो में जा तो रहे हैं, लेकिन उन्हें काफी डर लग रहा है. अरहान का मानना है कि घर में इन दिनों बहुत कुछ हो रहा है. घरवालों का उनकी जुबान और शब्दों पर कंट्रोल नहीं है. घरवाले एक दूसरे के कैरेक्टर को गंदा दिखाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

Advertisement

अरहान ने आगे कहा कि उन्हें घर में मौजूद लड़कियों से सबसे ज्यादा डर लग रहा है, क्योंकि उन्हें लगता है कि घर में लड़के अंदर सुरक्षित नहीं हैं. अरहान ने कहा- मैं तो डर रहा हूं. पता नहीं कब उठके देवोलीना मुझपर मीटू का आरोप लगा दे. डर डर के जाना और खेलना पड़ेगा क्योंकि पता नहीं देवोलीना कभी भी वुमन कार्ड प्ले करके मीटू की बात कर सकती है.

वहीं वीकेंड का वार एपिसोड में रश्मि देसाई, देवोलीना और शेफाली बग्गा शो से एलिमिनेट हो गए हैं. खबरों की मानें तो रश्मि देसाई और देवोलीना को सीक्रेट रूम में भेजा जाएगा और शेफाली शो से बेघर होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement