Advertisement

विशाल-आरती सिंह की मैचमेकर हैं युविका चौधरी? एक्स कंटेस्टेंट ने दिया जवाब

बिग बॉस के घर में चल रही टेंशन के बीच घरवाले अपने मनमुटाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं. शो में बीते हफ्ते विशाल आदित्य सिंह ने एक्स कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली.

युविका चौधरी युविका चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

बिग बॉस के घर में चल रही टेंशन के बीच घरवाले अपने मनमुटाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं. शो में बीते हफ्ते विशाल आदित्य सिंह ने एक्स कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री ली. विशाल की एंट्री के बाद से सभी घरवाले आरती सिंह संग उनकी मैचमेकिंग करने में लगे हैं. वहीं बीते दिनों शो में आरती घरवालों से कह रही थी कि मेरे पास युविका चौधरी का फोन आया था. उन्होंने मुझसे कहा था कि शो में विशाल एंट्री लेगा. तुम दोनों को एक-दूसरे को अच्छे से जानना चाहिए. अब एक्स कंटेस्टेंट युविका चौधरी का इस पर रिएक्शन आया है.

Advertisement

युविका ने स्पॉटबॉय को कहा- 'मैं कहूंगी कि एक मैचमेकर से ज्यादा मैं फ्रेंडमेकर हूं. ईमानदारी से, वे दोनों मेरे दोस्त हैं और मुझे पता है कि वे दोनों ग्रेट लोग हैं. मैं उन्हें कम से कम दोस्त बनाना चाहूंगी ताकि मेरे दोनों दोस्त एक ही तरफ हों.'

बता दें कि युविका चौधरी आरती सिंह और विशाल आदित्य सिंह की अच्छी दोस्त हैं. युविका चाहती हैं कि उनके दोनों दोस्त एक तरफ होकर गेम खेलें.

बिग बॉस के घर में आरती-विशाल की शादी?

बिग बॉस के घर में विशाल की एंट्री के बाद से शो में एंटरटेनमेंट और ड्रामे का तड़का भी लग चुका है. घरवाले शो में विशाल और आरती की जोड़ी बनाने में लगे हैं. सिद्धार्थ की टीम विशाल आदित्य सिंह और आरती सिंह की मस्ती में शादी करा रहे हैं. आरती और विशाल भी अपनी शादी को काफी एन्जॉय कर रहे हैं. कंटेस्टेंट्स फूलों से सजाकर मंडप बनाते हैं, दोनों के फेरे करवाते हैं. शादी करने के साथ-साथ विशाल सुहागरात का गाना भी गाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement