Advertisement

बिग बॉस 5 की शानदार शुरुआत, शक्ति कपूर एकमात्र पुरुष सदस्य

काफी चर्चा में चल रहे रिअल्टी टीवी शो ‘बिग बॉस’ का पांचवां सत्र 14 प्रतियोगियों का खुलासा करने के साथ ही शुरू हो गया जिसमें एकमात्र पुरुष शक्ति कपूर और सीरियल हत्यारे चार्ल्स शोभराज की पत्नी निहिता बिस्वास शामिल हैं.

बिग बॉस-5 के दो होस्ट बिग बॉस-5 के दो होस्ट
भाषा
  • मुंबई,
  • 03 अक्टूबर 2011,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

काफी चर्चा में चल रहे रिअल्टी टीवी शो ‘बिग बॉस’ का पांचवां सत्र 14 प्रतियोगियों का खुलासा करने के साथ ही शुरू हो गया जिसमें एकमात्र पुरुष शक्ति कपूर और सीरियल हत्यारे चार्ल्स शोभराज की पत्नी निहिता बिस्वास शामिल हैं.
पढ़ें: संजय थे नर्वस, सलमान ने बढ़ाया आत्मविश्वास

अभिनेत्री सह रिअल्टी टीवी स्टार पूजा बेदी, गायिका अभिनेत्री रागेश्वरी लूम्बा, ट्रांसजेंडर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, कुश्ती की खिलाड़ी सोनिका कालीरामन, अभिनेत्री श्रद्धा शर्मा, मॉडल-अभिनेत्री शोनाली नागरानी, अभिनेत्री महक चावला, अफगानी सुंदरी विदा समदजई, टीवी कलाकार जूही परमार, नर्तकी गुलाबी सपेरा, मॉडल वी जे पूजा मिश्रा और समाचार वाचिका मंदीप बेल्वी अन्य प्रतिभागियों में हैं जो बिग बॉस के घर में नजर आयेंगी.
पढ़ें: सलमान खान बने बॉलीवुड में फार्मूला नंबर वन

Advertisement

पिछली बार की अपेक्षा इस शो के स्वरूप में एक बदलाव किया गया है जिसके तहत सात पुरुष और सात महिला प्रतियोगी थे. इस सत्र में केवल एक पुरुष सदस्य शक्ति कपूर हैं. बिग बॉस के घर को भी लोनावाला से हटाकर कारजाट कर दिया गया है.
फोटोः डबल धमाल को तैयार बिग बॉस-5

प्रतिभागियों में पर्दे पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने के लिये चर्चित बालीवुड स्टार शक्ति कपूर, चार्ल्स शोभराज से शादी करने वाली 22 वर्षीय निहिता, आमिर खान के साथ ‘जो जीता वही सिकंदर’ फिल्म में काम करने वाली पूजा बेदी चर्चित नाम हैं. विदा समदजई पूर्व मिस अफगानिस्तान रह चुकी हैं और जूही परमार, धारावाहिक ‘कुमकुम’ में अपनी भूमिका के लिये जानी जाती हैं.

पूजा मिश्रा इससे पहले बिंदास चैनल के ‘द बिग स्विच’ शो का हिस्सा रह चुकी हैं और मनदीप बेल्वी हेडलाइल टूडे चैनल में एंकर हैं.

Advertisement

फोटोः बिग बॉस-4 की विजेता बनी श्‍वेता
ये 14 प्रतिभागी अगले तीन महीने तक 55 कैमरों के बीच बिग बॉस के घर में बंद रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement