Advertisement

राजा चौधरी पर रेप का आरोप लगाने वाले विवेक मिश्रा की बिग बॉस में एंट्री

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के घर में एक नए घर वाले की एंट्री हो गई है, जिसका नाम है विवेक मिश्रा. विवेक बाकी के 12 प्रतिभागियों को बुधवार रात के एपिसोड में ज्‍वॉन करते हुए नजर आएंगे. वे जहन्‍नुम को नेस्‍तनाबू करने वाले लोगों की तरह मास्‍क पहने घर में दाखिल होंगे.

विवेक मिश्रा विवेक मिश्रा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 अक्टूबर 2013,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस के घर में एक नए घर वाले की एंट्री हो गई है, जिसका नाम है विवेक मिश्रा. विवेक बाकी के 12 प्रतिभागियों को बुधवार रात के एपिसोड में ज्‍वॉन करते हुए नजर आएंगे. वे जहन्‍नुम को नेस्‍तनाबू करने वाले लोगों की तरह मास्‍क पहने घर में दाखिल होंगे.

विवेक मिश्रा पेशे से योग टीचर हैं और वे अपनी न्‍यूड योग तकनीकों के लिए जाने जाते हैं. आपको बता दें कि ये वही विवेक हैं जिन्‍होंने राजा चौधारी पर उनसे बलात्‍कार करने का आरोप लगाया था.

Advertisement

वहीं, इस बार बिग बॉस की कहानी में जबरदस्त मोड़ आ गया है. बिग बॉस का घर शुरू में जन्नत और जहन्नुम दो भागों में बंटा था, उसे अब मिलाया जा रहा है ताकि घर के सभी सदस्यों को जन्नत में आने का मौका मिले.

पिछले चार हफ्ते से जन्नत और जहन्नुम में रह रहे घर के सदस्य साप्ताहिक तबादले के अनुसार चलते थे. लेकिन अब से घर के सदस्यों को एक जैसी सुविधाएं और लग्जरी मिलेगी. हालांकि घटनाओं में अचानक बदलाव का यह मतलब नहीं है कि सदस्यों के अब बिग बॉस के घर में मजे होंगे. पहले से बेहतर हालात वाली रहन-सहन की दशाओं के साथ जन्नत हाउस में बेड और बैठने का स्थान पहले जितना ही रहेगा. इसलिए यह सदस्यों के लिए चिंता का कारण बन गया है. फिलहाल इस घर में सिर्फ 10 सदस्यों के सोने के लिए ही जगह है यानी सिर्फ 5 डबल बेड हैं. इसलिए अब खेल यही है कि घर के सदस्य कैसे सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक प्रतिभागी आराम से सो सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement