Advertisement

Bigg Boss 8: ...इसके साथ खत्म हो गया दीपशिखा का सफर

'बिग बॉस' के घर से वैसे तो हर हफ्ते किसी न किसी को बाहर निकलना है, लेकिन इस हफ्ते कुछ खास रहा. खास इस मायने में कि दीपशि‍खा नागपाल के सफर की शुरुआत सीक्रेट सोसाइटी से हुई थी और घर के अंदर प्रवेश पर वह सबसे प्रभावशाली भी मानी जाती थीं. बहरहाल, आर्य, गौतम, दीपशिखा, प्रीतम और सोनाली राउत में इस बार दीपशि‍खा बाहर हो गई हैं.

घर से बाहर निकलने पर सलमान के साथ दीपशि‍खा घर से बाहर निकलने पर सलमान के साथ दीपशि‍खा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 5:01 AM IST

'बिग बॉस' के घर से वैसे तो हर हफ्ते किसी न किसी को बाहर निकलना है, लेकिन इस हफ्ते कुछ खास रहा. खास इस मायने में कि दीपशि‍खा नागपाल के सफर की शुरुआत सीक्रेट सोसाइटी से हुई थी और घर के अंदर प्रवेश पर वह सबसे प्रभावशाली भी मानी जाती थीं. बहरहाल, आर्य, गौतम, दीपशिखा, प्रीतम और सोनाली राउत में से इस बार दीपशि‍खा बाहर हो गई हैं.

Advertisement

इस हफ्ते घर वालों की वोटिंग के आधार पर सभी 5 नॉमिनेशन में से सबसे पहले आर्य सुरक्षित हुए, उसके बाद प्रीतम के चेहरे की रौनक भी लौट आई. हालांकि इससे पहले सलमान खान ने शनिवार को आर्य बब्बर की खूब क्लास भी ली. रविवार को तलवार सोनाली, दीपशिखा और गौतम पर लटक रही थी. इस बीच किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि घर से बाहर दीपशिखा होंगी, लेकिन सोनाली सुरक्षित बच गईं और दीपशिखा घर से बाहर हो गईं.

बदला-बदला सा घर का माहौल
अब जब दीपशि‍खा घर से बाहर हो गई हैं तो घर के माहौल पर इसका थोड़ा असर होना तो तय है. रिजल्ट के दौरान भी घर के सदस्य इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे कि दीपशि‍खा बाहर हो गई हैं. डायंड्रा और बाकी कई सदस्य दीपशिखा के जाने से खुश नहीं थे, जो साफ झलक रहा था. यह जायज भी है, क्योंकि दीपशिखा ने हर टास्क में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Advertisement

पुनीत पर गिरा बिग बम
दीपशि‍खा के बाहर होते ही बारी बिग बम की आई. इसके तहत सेवकों की टोली में एक और शख्स के जुड़ने की थी. गौतम और प्रीतम पहले ही इस टोली में बैठे थे, ऐस में दीपशि‍खा ने पुनीत इस्सर का नाम लिया और उन्हें सेवक बना दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement