Advertisement

बिग बॉस सीजन 9: राधे मां के आने की अफवाह पर कलर्स चैनल को नोटिस

पिछले कुछ दिनों से कलर्स चैनल के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के फैन्स के बीच सीजन 9 में आने वाले सेलेब्रिटीज को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. अफवाहों की इस लिस्ट में राधे मां का नाम भी शामिल है.

राधे मां राधे मां
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

पिछले कुछ दिनों से कलर्स चैनल के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के फैन्स के बीच सीजन 9 में आने वाले सेलेब्रिटीज को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. अफवाहों की इस लिस्ट में राधे मां का नाम भी शामिल है. लेकिन 2 दिन पहले फेसबुक के जरिए एक ऑफिशियल स्टेटमेंट देते हुए राधे मां ने यह साफ कर दिया कि ऐसी खबरें झूठ हैं.

Advertisement

हाल ही में सूत्रों से पता चला है कि राधे मां ने कलर्स चैनल पर मानहानि का दावा ठोकते हुए चैनल को एक लीगल नोटिस भिजवाया है. मुंबई के कोर्ट में राधे मां की तरफ से एडवोकेट गिरीश केडिया ने यह पब्लिक नोटिस जारी किया है.

वजह साफ है कि ऐसी अफवाहों से राधे मां की इमेज और नाम खराब हो रहा है. न तो राधे मां को शो में आने के लिए कोई ऑफर दिया गया था और न ही वो कभी इस शो का हिस्सा बनेंगी. राधे मां जिस भक्त के घर रह रही हैं उसका भी कहना है कि यह तमाशे सिर्फ टीआरपी बटोरने के लिए किए जा रहे हैं.

राधे मां के अलावा शाइनी आहूजा भी ऐसी अफवाहों से परेशान हैं कि आखिर उनका नाम बिग बॉस के सीजन 9 में आने वाले प्रतियोगियों में क्यों गिना जा रहा है. इसके साथ प्राची देसाई ने अभी अपने नाम को लेकर उड़ रही ऐसी ही अफवाहों पर साफ इनकार किया है.

Advertisement

खैर जो भी हो, ट्रेलर्स के हिसाब से बिग बॉस का सीजन 9 सच में 'डबल ट्रबल' होने वाला है. सलमान खान छठी बार इस शो को होस्ट करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement