Advertisement

Bigg Boss 9: सलमान खान ने किया वरुण धवन को किस

फिल्म 'दिलवाले' का दर्श‍कों को बेसब्र‍ी से इंतजार है. कई सालों बाद शाहरुख खान और काजोल एकसाथ स्क्रीन करते नजर आएंगे.

सलमान खान और वरुण धवन सलमान खान और वरुण धवन
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

दिसंबर में फिल्म 'दिलवाले' अपनी स्टारकास्ट को लेकर ऑडियंस के बीच में काफी हाइप बना चुकी है. फिल्म में शाहरुख और काजोल के अलावा वरुण धवन और कृति सेनन भी अहम भूमिकाओं में हैं.

हाल ही में वरुण और कृति अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए कलर्स चैनल के पॉपुलर रीयलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 9 में आए. लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ कि सलमान ने वरुण धवन के गाल पर किस कर दिया.

Advertisement

वैसे तो वरुण खुद भी सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं. लेकिन सलमान भी वरुण को काफी लंबे अरसे से जानते हैं और बहुत प्यार भी करते हैं. वरुण के पिता डेविड धवन के साथ सलमान ने कई फिल्में की हैं और तब से ही वरुण सलमान को प्यारे हैं.

'बिग बॉस' के मंच पर जब वरुण और कृति पधारे तो सलमान ने उनके साथ काफी मस्ती की. एक तरफ जहां कृति को फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' की ऐश्वर्या राय उर्फ 'नंदिनी' बनाकर उनसे फिल्म के डायलॉग बुलवाए वहीं दूसरी तरफ वरुण से फिल्म 'हैलो ब्रदर' का एक सीन करने को कहा.

इस सीन में वरुण को सलमान खान का रोल निभाना था और सलमान को अरबाज खान का. जैसी कि सीन की मांग थी, अरबाज खान का किरदार निभाते निभाते सलमान ने वरुण के गाल पर एक पप्पी दे ही दी. 'बिग बॉस सीजन 9' का यह एपिसोड काफी मस्ती भरा रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement