Advertisement

बि‍ग बॉस कंटेस्टेंट आकाशदीप सहगल ने कहा, सलमान ने तबाह कि‍या मेरा करियर

'बिग बॉस 5' के कन्टेस्टेंट आकाशदीप सहगल ने सलमान खान पर आरोप लगाया है कि सलमान की वजह से उन्हें टीवी या फिल्मों में काम नहीं मिला.

सलमान खान और आकाशदीप सहगल सलमान खान और आकाशदीप सहगल
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

एक ओर सलमान खान रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के 10वें सीजन को होस्ट करने के लिए तैयार हैं, वहीं दूसरी तरफ वो एक ओर कॉन्ट्रोवर्सी में घिरते नजर आ रहे हैं.

'बिग बॉस' सीजन 5 के कन्टेस्टेंट आकाशदीप सहगल ने सलमान पर आरोप लगाया है कि सलमान ने उनके करियर को तबाह कर दिया. बता दें कि शो के दौरान आकाशदीप और सलमान में कुछ अनबन हुई थी. आकाशदीप का कहना है कि सलमान कभी उस लड़ाई को भूल नहीं पाए.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया से आकाशदीप ने कहा, 'सलमान ने मुझे टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से दूर कर दिया. मैंने कभी किसी के करियर को खराब करने के लिए पीआर नहीं रखा. मेरा दिमाग इतना छोटा नहीं है. मैं खुद को बड़ा दिखाने कि लिए अपने साथ 10 आदमियों को लेकर नहीं चलता.'

बिग बॉस के दौरान सलमान की कन्टेस्टेंट्स के साथ बहस होती रही है. हालांकि सात सालों के बाद आकाशदीप केवी आनंद की तमिल फिल्म से कमबैक कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement