Advertisement

सब्यसाची सतपथी को बड़ा ऑफर, वेब शो में 'गे' के रोल में दिखेंगे

सब्यसाची सतपथी को बड़ा ऑफर मिला, वे वेब शो 'ड्रॉइंग द लाइन' में गे के रोल में नजर आएंगे.

सब्यसाची सतपथी सब्यसाची सतपथी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST

बिग बॉस- 11 के कंटेस्टेंट सब्यसाची सतपथी को बड़ा ऑफर मिल गया है. वे अपकमिंग वेब शो 'ड्रॉइंग द लाइन' में गे के रोल में नजर आएंगे. एक्टर सौम्या बनर्जी उनके लवर के रोल में दिखेंगे.

नया शो मिलने पर सब्यसाची ने कहा, "सीरियल 'ड्रॉइंग द लाइन' एक वेब सीरीज है. जिसकी कहानी दो गे लड़कों की लव स्टोरी है. उनमें से एक महिला से शादी कर लेता है और अपने परिवार और समाज की वजह से जीवन के साथ आगे बढ़ता है"

Advertisement

हिना की मॉनोकनी में क्या है ऐसा खास? जो पहनना चाहते हैं प्रियांक

वे आगे कहते हैं, "मैं शो में समीर की भूमिका में हूं. 'ड्रॉइंग द लाइन' अतीत और वर्तमान के बीच एक रेखा खींचता है." अपने इस नए शो के लिए सब्यसाची काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर शो की शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें साझा की हैं.

बता दें, सब्यसाची सतपथी बिग बॉस-11 में लंबा सफर तो तय नहीं कर पाए थे. लेकिन उन्होंने कम समय में ही खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. वे बिग बॉस के घर में पड़ोसी बनकर आए थे. बिग बॉस से निकलने के बाद ये उनका पहला बड़ा प्रोजेक्ट है.

हिना खान ने शेयर की पूल फोटोज, मोनॉकनी में दिखा बोल्ड लुक

शो के कंटेस्टेंट से अभी भी उनके अच्छे रिश्ते हैं. उनकी शिल्पा शिंदे और अर्शी खान से अच्छी बॉन्डिंग है. आए दिन वे आपस में मुलाकात करते रहते हैं. सब्यसाची एक अच्छे कुक भी हैं. बिग बॉस में सभी को खाना खिलाने का जिम्मा उन्हीं का था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement