Advertisement

Bigg Boss: एली एंजल, तनिषा डेविल

आज बिग बॉस के घर में दशहरा की खुशियां मनेंगी तो एली को मिलेगा एंजल का खिताब और तनिषा को डेविल का. बिग बम फेंकने का काम करेंगी रतन राजपूत

जावेद जाफरी और शरमन जोशी जावेद जाफरी और शरमन जोशी
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2013,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

रतन की घर से विदाई के बाद सलमान खान के साथ वीकेंड का वाउ शुरू होगा. सलमान खान दशहरा के मौके पर ढोल बाजे पर नाचेंगे. त्योहार के इस मौके पर वॉर छोड़ न यार की टीम से शरमन जोशी और जावेद जाफरी बिग बॉस के घर में जाकर खुशियां बिखेरेंगे.

फिल्म प्रमोशन
जावेद जाफरी और शरमन जोशी को एक लाल बैग देकर भेजा जाता है, जिसमें कई तरह का सामान होता है जो कन्टेस्टेंट्स को उनके व्यक्तित्व के हिसाब से दिया जाएगा. एंडी को कई रंगों वाला विग दिया जाएगा. एली को ट्यूबलाइट मिलेगी और हैंड मिरर भी. घर के सदस्यों से विदा होने के बाद जावेद और शरमन सलमान के साथ नजर आएंगे. सलमान के कहने पर जावेद और शरमन अरमान और एंडी के बीच हुई लड़ाई में अपना वॉयसओवर देंगे. ढेरों ठहाके लगेंगे.


मिकी वायरस का धमाल
फिर बिग बॉस एली को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं, जहां मिकी वायरस के उनके को-स्टार मनीष पॉल उनका इंतजार कर रहे होते हैं. थोड़ा देर बातचीत के बाद मनीष और एली अपनी ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री सलमान को दिखाते हैं. दिन को और भी मनोरंजक बनाने के लिए घर के सदस्यों को एक-दूसरे की पर्सनेलिटी में घुसने के लिए कहा जाता है. एंडी और संग्राम अदला-बदली करते हैं, तनिषा शिल्पा की तरह व्यवहार करती हैं, जबकि प्रत्युषा काम्या की तरह.

एली एंजल, तनिषा डेविल
फिर रतन राजपूत स्टेज पर आती हैं. उन्हें भी एंजल औऱ डेविल का खिताब देने के लिए कहा जाता है. वे एंजल का खिताब एली को देती हैं, जबकि तनिषा को डेविल. इसके बाद रतन को बिग बम का मौका दिया जाता है. रतन ऐसी चाल चलती हैं जिसके आने वाले समय में मजेदार नतीजे देखने को मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement