Advertisement

Bigg Boss 8: घर से बाहर हुईं डियांड्रा

रविवार को डियांड्रा बिग बॉस के घर से बाहर हो गईं. हालांकि उनका घर से निकलना काफी नाटकीयता भरा रहा है. हालांकि डियांड्रा और गौतम की लव स्टोरी जनता को बहुत पसंद आई. लेकिन लगता है उपेन के पास जाना उनके लिए अभिशाप सिद्ध हुआ और गौतम से दोस्ती खत्म होने के बाद जैसे ही उनकी करीबी उपेन के साथ बढ़ी वे घर से बाहर हो गईं.

डियांड्रा (फाइल फोटो) डियांड्रा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:55 AM IST

रविवार को डियांड्रा बिग बॉस के घर से बाहर हो गईं. हालांकि उनका घर से निकलना काफी नाटकीयता भरा रहा है. हालांकि डियांड्रा और गौतम की लव स्टोरी जनता को बहुत पसंद आई. लेकिन लगता है उपेन के पास जाना उनके लिए अभिशाप सिद्ध हुआ और गौतम से दोस्ती खत्म होने के बाद जैसे ही उनकी करीबी उपेन के साथ बढ़ी वे घर से बाहर हो गईं.

डियांड्रा का घर में मिला-जुला सफर रहा है क्योंकि वे कभी रोमांस करती नजर आईं तो कभी वैंप के किरदार में. हालांकि ऐसा लगता है कि पिछले दो तीन हफ्ते से जो गौतम और डियांड्रा के बीच चल रहा था, वह दर्शक पचा नहीं सके क्योंकि वे इस प्रेम कहानी की हैप्पी एंडिंग चाहते थे. शायद ऐसी नहीं हो सका. उन्होंने गौतम को फट्टू का टैग भी दिया.

डियांड्रा ने कहा कि घर के मर्द तो बहुत ही बदतर हैं. उन्होंने बिना कुछ बोले भी औरतों के बारे में काफी कुछ कह दिया और उन्हें चुगलखोर बताया. उन्होंने गौतम से कहा कि तुम्हारे लिए तो मेरी चुप्पी ही सही रहेगी. उन्होंने घरवालों को काफी भला-बुरा कहा और ईमानदार रहने के लिए कहा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement