Advertisement

Bigg Boss: प्यार और जंग में सब जायज है

कहावत है कि प्यार और जंग में सब जायज है, और अगर बिग बॉस का घर हो तो यह बात और भी सटीक बैठती है. 23वें दिन घर में काफी मजेदार किस्से होने वाले हैं...

बिग बॉस बिग बॉस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

कहावत है कि प्यार और जंग में सब जायज है, और अगर बिग बॉस का घर हो तो यह बात और भी सटीक बैठती है. 23वें दिन की शुरुआत बिग बॉस पंजाबी तड़क के साथ करते हैं. भांगड़ा साॅन्‍ग चलता है. लेकिन दोपहर में यह मस्ती उस समय हवा हो जाती है जब सुशांत अपनी आंख को चोटिल कर लेता है. जल्दी ही वे आंख धोते हैं और सोनाली उनकी मदद करती हैं. डॉक्टर आता है और चेक करता है.

Advertisement

जैसे माहौल शांत होता है बिग बॉस नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहते हैं. घर के सारे सदस्य इस जुगत में लग जाते हैं कि उन्हें किसे नॉमिनेट करना है. लेकिन बिग बॉस गुगली फेंकते हैं और वे घरवालों से पूछते हैं कि वे ऐसे सदस्य का नाम लें जिन्हें वे सुरक्षित करना चाहते हैं. सभी लोगों का गेम उलट जाता है.

शाम को रोज डे मनाया जाता है. जिसमें सभी सदस्यों से कहा जाता है कि वे ऐसे सदस्य को ये गुलाब का फूल दें जिनके बारे में उन्हें लगता है कि वह सेव होना चाहिए. इस टास्क में कई लोगों के चेहरे पर पर से नकाब हटते हैं और कई तरह की सच्चाई सामने आती हैं. कई लोगों को गुलाब मिलते हैं, जबकि घर के कई ऐसे भी सदस्य हैं, जिन्हें कुछ नहीं मिलता.

Advertisement

घर के सदस्य रोज डे से निकले ही होते हैं कि अगला टास्क घरवालों को नया टास्‍क मिल जाता है. इसको गौतम मॉडरेट करते हैं. इसमें घरवालों को कुछ सवाल पूछने होते हैं, और जाहिर है ऐसे में कुछ संबंध बनेंगे तो कुछ बिगड़ेंगे ही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement