Advertisement

कुशाल का आरोप गौहर चाहती थीं धर्म बदलवाना, इसलिए ब्रेक‍अप

'बिग बॉस' सीजन 7 की हॉट जोड़ी गौहर खान और कुशाल टंडन की ब्रेक‍अप की खबर ने पहले ही इंडस्ट्री को चौंका दिया था किएक और अपडेट ने इस प्यार के मायने ही बदल दिए. खबर यह है कि अलग- अलग धर्म होने की वजह से इस लव स्टोरी में ब्रेकअप की नौवत आई है.

Actor Kushal Tandon and Gauhar Khan Actor Kushal Tandon and Gauhar Khan
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

'बिग बॉस' सीजन 7 की हॉट जोड़ी भी लव जिहाद की आंच में आ गई है. गौहर खान और कुशाल टंडन की ब्रेक‍अप की खबर ने पहले ही इंडस्ट्री को चौंका दिया था, अब कुशाल के ताजा आरोपों ने इस प्यार के मायने ही बदल दिए. खबर यह है कि अलग- अलग धर्म होने की वजह से इस लव स्टोरी में ब्रेकअप की नौबत आई है.

Advertisement

'विनर' गौहर खान को मिला कुशाल से 'Kiss' और 'Hug'


बढ़ रहा है गौहर-कुशाल का प्‍यार, प्यार ही नहीं खतरों में भी साथ-साथ

सूत्रों के मुताबिक, गौहर ने कुछ समय पहले ही कुशाल से शादी करने की बात कही थी. लेकिन गौहर कुशाल के धर्म को शायद अपनाना नहीं चाहती थीं, इसलिए उन्होंने कुशाल को धर्म परिवर्तन करने को कहा.

कुशाल टंडन ने एक इंटरव्यू में इस बात को कबूला और कहा कि गौहर उन पर अपना धर्म बदलने के लिए लगातार दबाव डाल रही थीं, लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं थे. इसके चलते दोनों एक्टर्स ने अपने 9 महीने के रिश्ते को खत्म करना बेहतर समझा.

गौहर और कुशाल ने साथ मनाया वैलेंटाइन डे

गौहर के साथ अपने ब्रेकअप की जानकारी खुद कुशाल ने शुक्रवार रात को एक ट्वीट के जरिए दी.

Advertisement

इस खबर से चर्चा में आने के बाद गौहर ने भी हाल ही में एक ट्वीट के जरि‍ए अपने और कुशाल के साथ ब्रेकअप की खबरों को गलत बताया है.

अब इस लव कैमिस्ट्री में यह ट्विस्ट इन लव बड्र्स को किस मोड़ पर ले जाएगा, यह वक्त ही बताएगा. खैर अब हमें इस बारे में कुशाल के अगले ट्वीट का इंतजार रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement