Advertisement

Bigg Boss: सामने आया विनर का नाम, मनु पंजाबी ने किया दावा

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट मनु पंजाबी ने 11वें सीजन के विनर का नाम पहले से ही बता दिया है. उनका मानना है कि शि‍ल्पा इस शो को जीतेंगी...

मनु पंजाबी मनु पंजाबी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के 11वें सीजन में हर हफ्ते एलिमिनेट होते कंटेस्टेंट के साथ ही अब विनर के नाम को लेकर भी अटकलें खूब लग रही हैं. ऐसे में शो के एक्स कंटेस्टेंट रहे मनु पंजाबी ने दावा किया है कि ये सीजन एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ही जीतेंगी.

घर में दो महीने बिताने के बाद शिलपा का नाम विनर की दावेदारी के लिए काफी मजबूत होता जा रहा है. शिल्पा के अलावा विकास गुप्ता, हितेन तेजवानी और हिना खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. पिछले साल स्ट्रांग कंटेस्टेंट की लिस्ट में रहे मनु पंजाबी का मानना है कि सभी को पीछे छोड़ते हुए शिल्पा इस खिताब को जीतने वाली हैं.

Advertisement

शादी से 2 दिन पहले भाग गई थीं शिल्पा शिंदे? TV पर बताई सच्चाई

पिंकविला से बात करते हुए मनु ने कहा है कि शिल्पा शिंदे इस शो को बहुत ही चालाकी से खेल रही हैं. एक इंसान के नकारात्मक और सकारात्मक दो पहलू होते हैं लेकिन शिल्पा अपने पॉजिटिव स्वभाव से सबका दिल जीत रही हैं. शो की शुरुआत में ही विकास गुप्ता के साथ हुए विवाद को लेकर शिल्पा ने सबकी सहानुभूति जीत ली थी. वहीं दूसरी तरफ शिल्पा किचन और घर के बाकी कामों में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं.

तीसरी बात जब भी कोई उनसे लड़ता है तो वह आजकल उसे जवाब ही नहीं देती हैं. वह इस खेल को काफी मैच्योर होके प्ले करती हैं.

कौन Bigg Boss के घर से होगा बाहर? फैसला आज

Advertisement

मनु ने आगे कहा कि रियलिटी शो में ज्यादातर वहीं लोग विनर बनते हैं जो गेम को कूल होकर प्ले करते हैं. विकास के बारे में बात करते हुए मनु ने कहा कि मुझे विकास बहुत पसंद हैं और मुझे लगता है कि इस सीजन में जो कंटेस्टेंट अपने दिमाग का इस्तेमाल कर रहा है वह विकास ही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement