Advertisement

28 की हुईं सपना चौधरी, बिग बॉस एक्‍स कंटेस्‍टेंट ने भेजे तोहफे

हरियाणवी डांसर और बिग बॉस की एक्‍स कंटेस्‍टेंट सपना चौधरी को एक्‍स कंटेस्‍टेंट ने बर्थडे पर दी बधाई.

सपना चौधरी सपना चौधरी
महेन्द्र गुप्ता
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

हरियाणवी डांसर और बिग बॉस की एक्‍स कंटेस्‍टेंट सपना चौधरी ने 25 सितंबर को अपना 28 वां जन्‍मदिन मनाया. इस मौके पर बिग बॉस के घर में उनके को-कंटेस्‍टेंट रहे सेलेब्र‍िटीज ने उन्‍हें तोहफे भेजे.

बिग बॉस के 11वें सीजन में सपना चौधरी एक खास चेहरा रही थीं. उन्‍हें जमकर पहचान मिली. एक साल बाद भी उन्‍हें उनके को-कंटेस्‍टेंट भूले नहीं हैं. हिना खान, प्रियांक शर्मा, लव त्‍यागी आदि ने सपना को तोहफे भेजकर उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दी है. सपना के इस खास मौके के वीडियो अपने इंस्‍टाग्राम पेज पर शेयर किए हैं.

Advertisement

सपना चौधरी को ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है फेम हिना खान ने गिफ्ट भेजकर लिखा है, हम आपको मिस करते हैं सपना. हिना, लव और बन्‍नी की ओर से शुभकामनाएं. खुश रहो.

बता दें कि सपना का जन्म 25 सितंबर 1990 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था. सपना इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं लेकिन घर की स्‍थ‍ित‍ि ठीक न होने के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी. 2008 में सपना चौधरी के पिता का निधन हो गया था, उस समय वह सिर्फ 18 साल की थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement