Advertisement

नागिन 4: रश्मि देसाई का फर्स्ट लुक लीक, जानें कब करेंगी शो में एंट्री?

नागिन 4 से मान्यता यानि सायंतनी घोष का कैरेक्टर खत्म कर दिया गया है. अब रश्मि देसाई के आने से शो की टीआरपी में कितना उछाल आता है, ये देखना मजेदार रहेगा.

रश्मि देसाई रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

एकता कपूर का सुपरनैचुरल शो नागिन 4 दर्शकों के बीच हिट है. शो में ढेरों ट्विस्ट आ रहे हैं. कई नए कलाकारों को भी शो से जोड़ा जा रहा है. रिपोर्ट्स थीं कि बिग बॉस 13 का हिस्सा रहीं रश्मि देसाई नागिन 4 में अहम किरदार निभाएंगी. सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई का फर्स्ट लुक लीक हो गया है.

नागिन 4 से रश्मि देसाई का फर्स्ट लुक लीक

Advertisement

हालांकि अभी तक रश्मि देसाई की कास्टिंग पर शो के मेकर्स और खुद एक्ट्रेस ने कोई बयान नहीं दिया है. लेकिन सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई का एक वीडियो और फोटो वायरल है. जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये BTS वीडियो नागिन 4 की शूटिंग के दौरान का है. रश्मि ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है. ये होली सीक्वेंस की शूटिंग है. जिसमें रश्मि देसाई बा के साथ नजर आ रही हैं.

गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना संग आसिम रियाज ने नहीं खेली होली, जानें कहां बिजी थे?

नागिन 4 से रश्मि देसाई का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि रश्मि देसाई नागिन 4 में नयनतारा (जैस्मिन भसीन) को रिप्लेस करेंगी. अब शो में रश्मि जैस्मिन के रोल में दिखेंगी या कोई नया कैरेक्टर बनकर शो में एंट्री मारेंगी, इस पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है.

Advertisement

रोमांटिक सॉन्ग बारिश रिलीज, कमजोर गाने में बेरंग दिखी पारस-माहिरा की केमिस्ट्री

खैर इस वीडियो से ये साफ है कि रश्मि होली सीक्वेंस के दौरान शो में एंट्री करेंगी. फिलहाल शो में होलिका दहन का ट्रैक चल रहा है. जहां विशाखा ने देव और बृंदा को अलग करने के लिए बड़ा दाव खेला है. शो से मान्यता यानि सायंतनी घोष का कैरेक्टर खत्म कर दिया गया है. अब रश्मि देसाई के आने से शो की टीआरपी में कितना उछाल आता है, ये देखना मजेदार रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement