Advertisement

लॉकडाउन: 77 दिन बाद चंडीगढ़ से मुंबई रवाना हुए विंदू दारा सिंह, शेयर की फोटो

विंदू दारा सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. विंदू दारा सिंह की इस फोटो पर फैंस के ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं. वे एक्टर की सेफ जर्नी की कामना कर रहे हैं.

विंदू दारा सिंह विंदू दारा सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

अचानक लॉकडाउन के ऐलान की वजह से कई सेलेब्स ऐसे हैं जो दूसरी जगह फंस गए. एक्टर विंदू दारा सिंह भी पिछले 77 दिनों से चंडीगढ़ में थे. लेकिन अब घरेलू उड़ानों के शुरू होने के बाद से वे मुंबई वापस जा पा रहे हैं.

मुंबई लौट रहे विंदू दारा सिंह

विंदू दारा सिंह ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 77 दिनों के बाद चंडीगढ़ से जा रहा हूं एयरपोर्ट की तरफ. उम्मीद करता हूं कि मुझे याद हो मुंबई तक कैसे जाते हैं. विंदू दारा सिंह की इस फोटो पर फैंस के ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं. वे एक्टर की सेफ जर्नी की कामना कर रहे हैं.

Advertisement

लॉकडाउन में शूटिंग को मिस कर रहे वरुण धवन, शेयर की थ्रोबैक फोटो

इससे पहले विंदू दारा सिंह ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे फैमिली सगं साइकलिंग करते दिखे थे. कैप्शन में विंदू ने लिखा था- अपने परिवार को मिस कर रहा हूं और फ्री वर्ल्ड को भी. जहां हम अपने मन मुताबिक ट्रैवल कर सकते थे.

रामायण के 'कुश' के लिए खास था पहला फोटोशूट, शेयर की अनसीन तस्वीरें

बता दें, विंदू दारा सिंह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ साझा करते रहते हैं. विंदू वैसे तो सोशल मीडिया पर हर वक्त एक्टिव रहते हैं, लेकिन बिग बॉस सीजन शुरू होने से खत्म होने तक विंदू काफी ज्यादा ट्रेंड में रहते हैं. वे बिग बॉस को करीब से फॉलो करते हैं और अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. मालूम हो विंदू खुद बिग बॉस विनर रह चुके हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement