Advertisement

लॉकडाउन में इस टीवी शो का रिपीट टेलीकास्ट देखना चाहते हैं विशाल आदित्य सिंह

विशाल आदित्य सिंह टीवी पर कई शोज में काम कर चुके हैं. इनमें ससुराल सिमर का, टाइम मशीन, चंद्रकांता, कुल्फी कुमार बाजेवाला शामिल हैं. लेकिन विशाल को देशभर में पॉपुलैरिटी बिग बॉस 13 से मिली.

विशाल आदित्य सिंह विशाल आदित्य सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

लॉकडाउन की वजह से टीवी शोज की शूटिंग बंद पड़ी है. ऐसे में पुराने हिट टीवी शोज का रिपीट टेलीकास्ट चलाने का ट्रेंड शुरू हो गया है. रामायण, महाभारत से पवित्र रिश्ता, उतरन तक हर चैनल अपने हिट शोज को फिर से दिखा रहा है.

इस शो का री-रन देखना चाहते हैं विशाल

ऐसे में बिग बॉस 13 का हिस्सा रहे विशाल आदित्य सिंह किस शो की फिर से टीवी पर वापसी देखना चाहते हैं? जवाब देते हुए विशाल ने शिवांगी जोशी, श्वेता तिवारी स्टारर शो बेगूसराय का नाम लिया. बता दें, इस शो में विशाल आदित्य सिंह भी लीड रोल में थे. ये शो काफी पसंद किया गया था.

Advertisement

तानाजी फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत संग होगा ऋतिक रोशन का अगला प्रोजेक्ट?

दरअसल, इंस्टाग्राम लाइव पर बातचीत करते हुए विशाल ने बेगूसराय के रिपीट टेलीकास्ट की इच्छा जताई. विशाल ने कहा- मैं चाहता हूं कि बेगूसराय को टीवी पर फिर से दिखाया जाए. उस शो में मैंने और शिवांगी जोशी ने साथ में काम किया था. तभी से फैंस की डिमांड है कि हम दोबारा से कोई और शो साथ में करें. इसलिए मैं चाहता हूं कि जीटीवी इस शो को री-रन करें, कई लोग ये शो देखना चाहते हैं. ये अच्छा शो था और लोगों ने इसे काफी पसंद किया था. मेरे करेक्टर लखन ठाकुर को काफी सराहा गया था.

एकता कपूर ने करण जौहर को ऑफर किया मिस्टर बजाज का रोल, जल्द देंगे ऑडिशन

बता दें, बेगूसराय सीरियल 2015 में लॉन्च हुआ था. इसे लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला था. विशाल टीवी पर कई शोज में काम कर चुके हैं. इनमें ससुराल सिमर का, टाइम मशीन, चंद्रकांता, कुल्फी कुमार बाजेवाला शामिल हैं. लेकिन विशाल को देशभर में पॉपुलैरिटी बिग बॉस 13 से मिली.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement