
बिग बॉस का गेम कुछ चुनिंदा सदस्यों को इर्द-गिर्द घूम रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चित जोड़ियों की लिस्ट में शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का नाम शामिल है. सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की चर्चा घर के अलावा बाहर भी खूब हो रही है. दोनों का रिश्ता ही कुछ ऐसा है कि लोग बात करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.
फैमिली वीक से पहले सामने आया शहनाज के पिता का वीडियो
फैमिली वीक की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसके लिए शहनाज गिल के पिता संतोख सिंह भी मुंबई पहुंच गए हैं. एक वीडियो सामने आया है जिसमें संतोख सिंह के साथ माही विज नजर आ रही हैं. दोनों सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की बातचीत पर एक वीडियो बना रहे हैं. इसमें शहनाज गिल यानी माही विज एक्ट करती हैं कि मैं मोटी नहीं होती तो पता कैसे चलता कि मैं पंजाब से हूं.
फैमिली वीक में शहनाज गिल के पिता बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे. फैन्स ये देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि शहनाज के पिता उनके बर्ताव को लेकर उन्हें क्या सलाह देंगे? क्योंकि बीते कुछ दिनों से शो में शहनाज गिल का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है.
शो में इस हफ्ते शहनाज की माहिरा, सिद्धार्थ और पारस के साथ हुई लड़ाई और सलमान खान की डांट के बाद शहनाज काफी डिस्टर्ब नजर आईं. शहनाज शो में खुद को मारते हुए भी देखी जा चुकी हैं. अब ऐसे में शहनाज के पिता अपनी बेटी को क्या सलाह देंगे और अपने पिता की बातों का शहनाज पर कितना असर होगा ये देखने वाली बात होगी.