Advertisement

जन्मदिन के मौके पर बिग बॉस ने सलमान खान को दी एक दिन की छुट्टी

बिग बॉस-8 अभी तक मस्ती भरा है और इसमें कई तरह की मजेदार चीजें देखने को मिली हैं. यह सीजन 14 हफ्ते में कदम रखा चुका है और कल 27 दिसंबर है. शनिवार भी है. यानी इस वीकेंड का वार आता है. लेकिन इस हफ्ते वीकेंड का वार रविवार और सोमवार को आएगा.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST

बिग बॉस-8 अभी तक मस्ती भरा है और इसमें कई तरह की मजेदार चीजें देखने को मिली हैं. यह सीजन 14 हफ्ते में कदम रखा चुका है और कल 27 दिसंबर है. शनिवार भी है. यानी इस वीकेंड का वार आता है, लेकिन इस हफ्ते वीकेंड का वार रविवार और सोमवार को आएगा.

वजहः बिग बॉस ने सलमान खान को उनके जन्म दिन यानी 27 दिसंबर की छुट्टी दे दी है. ताकि वह इस दिन को अपने करीबियों के साथ इंजॉय कर सकें, लेकिन दर्शकों के मनोरंजन का भरपूर ख्याल रखा गया है. कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने कॉमेडी परिवार के साथ दर्शक का मनोरंजन करेंगे.

Advertisement

कपिल का परिवार कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के स्पेशल एडिशन में बिग बॉस के घर में जाएगा. यानी ठहाकों का तूफान आने वाला है. यह जरूर आपको बता देते हैं कि कपिल सोनाली, डिंपी और करिश्मा के साथ जमकर फ्लर्ट करेंगे. यह देखना भी मजेदार होगा कि अली, गौतम, उपेन, पुनीत और प्रीतम में से किसे दादी की शगुन की पप्पी मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement