Advertisement

हिना को मिला 'पूह', ट्रोलर्स बोले- बड़ी हो गई हो, ड्रामा बंद करो

हिना खान को बिग बॉस खत्म होने के बाद अपना फेवरेट सॉफ्ट टेडी 'पूह' तो मिल गया, लेकिन सोशल मीडिया पर वे जमकर ट्रोल हो गईं. हिना ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उनके बॉयफ्रेंड रॉकी ने उन्हें पूह से मिलवा दिया. इसके बाद उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गईं.

हिना खान हिना खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

हिना खान को बिग बॉस खत्म होने के बाद अपना फेवरेट सॉफ्ट टेडी 'पूह' तो मिल गया, लेकिन सोशल मीडिया पर वे जमकर ट्रोल हो गईं. हिना ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि उनके बॉयफ्रेंड रॉकी ने उन्हें पूह से मिलवा दिया. इसके बाद उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गईं.

एक यूजर ने उन्हें लिखा है कि हिना खान ने बिग बॉस में जाकर खुद अपनी जिंदगी बर्बाद की है. अन्य यूजर ने लिखा, तुम्हें ड्रामा बंद करना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, हिना अब बड़ी हो जाओ 31 की हो गई हो.

Advertisement

बता दें बीते दिनों बिग बॉस के घर में हुई नॉमीनेशन प्रक्रिया में घर के एक कंटस्टेंट को बचाने के लिए सहयोगी कंटस्टेंट को अपनी सबसे कीमती और प्यारी चीज को त्यागना था और कंटस्टेंट को बचाना था. इस दौरान प्रियांक ने हितेन तेजवानी को बचाने के लिए अपने सिर के बाल त्यागे तो वहीं आकाश डडलानी ने भी सहयोगी कंटस्टेंट बंदगी को बचाने के लिए भी अपने सिर के बालों को खोना पड़ा.  विकास गुप्ता ने शिल्पा शिंदे के लिए मनपसंद जैकेट को बेकार किया.

हिना खान क्यों नहीं जाएंगी 'एंटरटेनमेंट की रात' में, वजह आई सामने

 ऐसा ही कुछ हिना खान को अपने दोस्त लव को नॉमीनेट होने से बचाने के लिए करना था. हिना ने अपने दोस्त को बचाने के लिए अपने सबसे प्यारे और आठ साल पुराने सॉफ्ट टेडी 'पूह' को खराब करना था.

Advertisement

हितेन ने लगाई हिना की क्लास, बोले- मेरी शादी के बारे में सोचने की जरूरत नहीं

हिना ने अपने 'पूह' का बलिदान तो दे दिया लेकिन उसके बाद जमकर ड्राम किया. दर्शकों को भी ये बात हजम नहीं हुई और सोशल मीडिया पर उन्होंने ट्रोल कर डाला. हिना ने पूह के जाने के बाद पूरे घर में रोना धोना मचाया था. इस वजह से हिना का कई सेलेब और फैंस ने जमकर मजाक उड़ाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement