Advertisement

Bigg Boss: हितेन ने इस कंटेस्टेंट को बताया बिन पेंदी का लोटा

इस हफ्ते वीकेंड का वार में बिग बॉस से बाहर हुए हितेन तेजवानी ने आजतक से खास बातचीत की.

हितेन तेजवानी हितेन तेजवानी
महेन्द्र गुप्ता
  • मुंबई,
  • 21 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

इस हफ्ते वीकेंड का वार में बिग बॉस से बाहर हुए हितेन तेजवानी ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि शो में उनकी नजर में कौन विजेता बन सकता है. हितेन ने बताया कि उन्होंने अपना स्वाभाविक गेम खेला है. उन्हें कोई बाहर होने का कोई अफसोस नहीं है. हितेन ने बिग बॉस के विनर के दावेदार के सवाल पर बताया कि विकास बहुत अच्छा खेल रहे हैं. वे शो जीत सकते हैं.

Advertisement

Bigg Boss 11: हिना खान का बड़बोलापन, इन्हें बताया मेंटली कमजोर

सबसे चतुर और चालाक व सोच समझकर कदम उठाने वाले कंटेस्टेंट का नाम भी हितेन ने बताया. उन्होंने कहा कि शिल्पा बेहद चतुराई से खेल रही हैं. उनका मेरे खिलाफ वोट करना भी मुझे शॉकिंग लगा. मुझे उम्मीद नहीं थी कि वो ऐसा करेंगी. हितेन ने कहा, मैं फेक लगाई नहीं करता. मैं जैसा हूं, वैसा ही गेम में रहा. मैं बदल नहीं सकता था. शिल्पा ने चतुराई से खेला, उसने खुलकर कहा कि मैं उसके लिए स्ट्रॉंग कंटेस्टेंट था. इसलिए उसने मेरे खिलाफ वोट किया. मैं जानता था कि लव और हिना मुझे वोट नहीं करेंगे, वो प्रियांक का ही साथ देंगे.

Bigg Boss 11: घर में हुआ कुछ ऐसा, हिना को छोड़ सभी सदस्‍य नॉमिनेट

- जहां तक आकाश की बात है तो वे तो बिन पेंदी के लोटे हैं, यहां भी लुढकते हैं और वहां भी. बिग बॉस जीतने के फॉमूले के बारे में हितेन कहा, गेम में सभी लोग शातिर हैं.सभी लोग आपके खिलाफ दिमाग लगा रहे हैं, क्योंकि ये गम है. मैं नेचुरल गेम खेल रहा था, लेकिन ये अपना अपना गेम खेल रहे थे. आप ऐसा गेम खेलिए कि सामने वाले को पता ही नहीं चले कि आप उसको हरा रहे हैं. बाकी आप 24 घंटे साथ रहते हैं, ज्यादा कुछ छिपा नहीं सकते हैं.

Advertisement

शिल्पा ने किया खुलासा, बोलीं- पाक भी है 'अंगूरी भाभी' का दीवाना

-बिग बॉस में अपनी गलती पर हितेन बोले- मैं अपना नेचुरल गेम खेल रहा था, मुझे नहीं लगता कि इसमें मैंने कोई लगती की है. हितेन ने कहा कि सबसे ज्यादा बदतमीज कंटेस्टेंट आकाश हैं. वे किसी भी हद तक जा सकते हैं.

अर्शी के बारे में हितेन बोले कि वे समझदारी से खेल रही हैं. लेकिन बावजूद इसके उनके कम चांस हैं, क्योंकि लोगों को उनके बोलने का तरीका पसंद नहीं आता. बिग बॉस के स्क्रिप्टेड होने के सवाल पर हितेन कहा कि ये स्क्रिप्टेड नहीं होता है. निर्माताओं की तरफ से हमें कोई निर्देश नहीं मिलते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement